सीआइएसएफ जवान की हृदयाघात से मौत

जवान के शव को दिया गया गार्ड आफ ऑनर

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 8:34 PM

पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम -17–18- प्रतिनिधि, अररिया अवकाश से वापस अपने कैंप लौट रहे अररिया आरएस वार्ड संख्या 04 निवासी सीआइएसएफ जवान धर्मजीत कुमार सिंह उर्फ धर्मेंद्र सिंह की मौत पटना रेलवे स्टेशन के बाहर डीलक्स शौचालय में हृदयाघात से हो गयी. इसके बाद रविवार को मृतक सीआइएसएफ जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास अररिया आरएस पहुंचा. जहां परिजन सहित स्थानीय लोगों के बीच कोहराम मच गया. अररिया पुलिस बल को सूचना प्राप्ति पर मृतक सीआइएसएफ जवान के पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार सीआइएसएफ जवान धर्मजीत कुमार सिंह गुजरात के भुज एयरपोर्ट पर तैनात थे व कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. परिजनों के अनुसार धर्मजीत कुमार सिंह उर्फ धर्मेंद्र एक माह पूर्व छुट्टी लेकर इलाज करवाने अपने घर अररिया आये हुये थे. छुट्टी खत्म होने के बाद 26 दिसंबर को पुन: ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए गुजरात के भुज एयरपोर्ट लौट रहे थे. इसी दौरान पटना रेलवे स्टेशन के बाहर डीलक्स शौचालय में हृदय गति रूकने से उनकी मौत हो गयी. मृतक सीआइएसएफ जवान तीन भाइयों में सबसे छोटे थे व तीनों भाई सेना में ही अपनी सेवा दे रहे हैं. वहीं मृतक सीआइएसएफ जवान अपने पीछे पत्नी सहित एक 07 साल का पुत्र व 05 वर्ष की पुत्री को छोड़ गये हैं. वहीं पूर्व सैनिक खगेंद्र यादव ने सीआइएसएफ जवान की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दुख जताया है. साथ ही उन्होंने सरकार से उनके परिजनों को जल्द से जल्द सहायता राशि देने की मांग की है. अंतिम सलामी देने में मुख्यालय डीएसपी फकरे आलम, अररिया आरएस थाना के अपर थानाध्यक्ष विनोद कुमार, एसआइ गणेश कुमार, सीआइएसएफ के अन्य जवान सहित पूर्व सैनिक रणजीत सिंह, मोहन मेहता, रामदेव मेहता, नंदन यादव, चंदन यादव, गुड्डू खान, सीताराम महतो, नीरज झा, सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version