सांसद का बलुआ-कलियागंज में हुआ नागरिक अभिनंदन

अररिया का विकास करना मेरी प्राथमिकता

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 7:03 PM
an image

मुझे मेरे जिलेवासियों ने बहुत कुछ दिया है, इसलिए विकास कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर अंजाम देता हूं फोटो-3- समारोह को संबोधित करते सांसद प्रदीप कुमार सिंह. प्रतिनिधि, पलासी बलुआ-कलियागंज में सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन बनेगा. विकास की कोई कसर नहीं बचेगी. विकास करना मेरा लक्ष्य है. यह बातें सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने शुक्रवार को पलासी प्रखंड के बलुआ कलियागंज गर्ल्स हाईस्कूल में नागरिक अभिनंदन समारोह में कही. उन्होंने कहा कि मैं हेलीकॉप्टर से नहीं उतरा हूं, इसी अररिया की धरती पर एक शिक्षक के बेटा बन कर पैदा लिया, इसलिए माटी की सुगंध को पहचानता हूं, इसलिये तो अररिया ने मुझे एक बार विधायक तो तीन बार सांसद बनाया, मुझे मेरे जिलेवासियों ने बहुत कुछ दिया है, इसलिए विकास के कार्यों को मैं भी प्राथमिकता के आधार पर अंजाम देता हूं, मेरी पहचान यही है कि मैं क्षेत्र में रहता हूं, क्षेत्रवासियों की समस्याओं को दूर करता हूं. बहुत जल्द प्रखंड के विभिन्न मार्गों पर हो रही जाम की समस्याओं से निजात दिलायी जायेगी. वहीं अररिया जिले में 400 से ज्यादा पुल पुलिया निर्माण कराया गया है. देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर आपके अररिया जिले के रानीगंज में बनने जा रहा है. जो पर्यटक स्थल बनेगा. जहां प्रत्येक वर्ष लाखों करोड़ों का राजस्व सरकार के खजाने में जायेगा. सीमांचल के सभी नदियों पर तटबंध बनेगा. जिससे किसानों के पटवन की समस्याओं से निजात मिलेगा. विकास की इस आंधी में एक वर्ष के भीतर किसी भी सड़क पुल पुलिया का निर्माण कार्य नहीं बचेगा. यह संभव हो पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में. मौके पर अशोक साह, प्रकाश गुप्ता, राजकुमार साह, सुनील कुमार साह, सोनू जैन, हुलास मालू, पप्पू साह, शमसाद, नीतीश विश्वास, नारायण सिंह आदि ने सांसद प्रदीप कुमार सिंह को कलियागंज बाजार में हो रही समस्याओं को लेकर एक लिखित आवेदन देकर अवगत कराया. मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार लड्डू, भाजपा मंडल अध्यक्ष बिहारी ठाकुर, जिप सदस्य अमर सिंह, शोभा विश्वास, सुजीत कुमार झा, नारायण यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. ———————————— ईस्ट जोन खो-खो प्रतियोगिता में जेनिथ पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया तीसरा स्थान फोटो-7- स्कूली बच्चों के साथ निदेशक व प्रिंसिपल. प्रतिनिधि, जोगबनी सीबीएसइ के द्वारा आयोजित ईस्ट जोन खो-खो प्रतियोगिता में झारखंड के गिरिडीह स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में पिछले 6 दिन से चल रहे प्रतियोगिता में जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी की टीम ने 80 टीमों में बालक व बालिका वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त कर पूरे जिला का नाम रौशन किया. वहीं शनिवार को टीम ट्रॉफी के साथ जेनिथ पब्लिक स्कूल पहुंचे. जहां पूरे बैंड बाजा के साथ सभी खिलाड़ियों का स्वागत स्कूल के निदेशक खुर्शीद खान व प्रिंसिपल कविता खान व पूरे स्कूल परिवार द्वारा बच्चों का स्वागत किया गया. वहीं प्रिंसिपल कविता खान ने सभी खिलाड़ियों , प्रशिक्षक विवेक कुमार व नीतू सिंह राठौर को बधाई देते हुए कहा की टीम ने प्रैक्टिस के लिए काफी कम समय मिलने के बावजूद इतना अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है की अगले वर्ष यही टीम प्रथम स्थान प्राप्त करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version