सड़क हादसे में कक्षा पांच के छात्र की मौत

तीन भाई-बहनों में से अपने पिता के इकलौता पुत्र थे

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 6:44 PM

सिमराहा सिमराहा थाना क्षेत्र के खास हलहलिया वार्ड संख्या 03 निवासी विशुनदेव ऋषिदेव के 14 वर्षीय पुत्र का सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जानकारी अनुसार मृतक दीपक कुमार ऋषिदेव हरिजन स्कूल रामपुर फारबिसगंज के कक्षा पांच का छात्र था. वह तीन भाई-बहनों में से अपने पिता के इकलौता पुत्र थे. पढाई लिखाई में भी वह काफी मेधावी था. मृतक दीपक शुक्रवार को अपने मौसा मौसी के घर पूर्णिया जिले के सरसोनी बिजुलिया गांव गया था. जहां मौसा का बुलेट बाइक लेकर बगल के ही मंदिर माता रानी का दर्शन के लिए जा रहे था. जहां तेज रफ्तार में बाइक सड़क के डिवाइडर से जा टकरा गयी. और उनके सर पर गहरी चोट लगने से उनकी मौत हो गयी. इधर उनके मौत की खबर सुन माता पिता सहित परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में चहुंओर सिर्फ़ उन्हीं का चर्चा हो रहा है. वहीं पंचायत के मुखिया अशोक कुमार यादव, पूर्व जिप सदस्य दिलीप पटेल, बिनोद ऋषिदेव, भिखारी मंडल सहित दर्जनों लोगों ने मृतक घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया. ————————————————— चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार ताराबाड़ी ताराबाड़ी पुलिस ने शनिवार को चोरी के बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष प्रेमचंद्र कुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार को पटेगना वार्ड संख्या दो निवासी सागर कुमार मंडल बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक के साथ पटेगना गोला चौक पर खड़ा था. पुलिस ने संदेह के आधार पर बाइक सहित चालक के गिरफ्तार कर थाना लाया. पूछताछ के दौरान पता चला कि बाइक चोरी की है. जिसके बाद पुलिस ने सागर कुमार से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version