छठ महापर्व को लेकर घाटों की सफाई शुरू
व्रत को तैयारी शुरू
फोटो-19- मीरगंज छठ घाट को साफ करते मजदूर. प्रतिनिधि, जोगबनी दीपावली व छठ महापर्व को लेकर शहर में साफ-सफाई का कार्य शुरू हो चुका है. नगर प्रशासन इसे लेकर सक्रिय हो चुका है. शनिवार से जोगबनी नप के कार्यपालक पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी के निर्देश पर जोगबनी के विभिन्न छठ घाटों की साफ सफाई व मरम्मत कार्य शुरू किया गया. इसी कड़ी में मीरगंज स्थित परमान नदी छठ घाट के पूर्वी किनारे उगे जंगल को मजदूरों द्वारा सफाई की गयी. वहीं अमोना, नगरमोड़ा के मूढ़ी नदी घाट, केशलय घाट, शिवालय पोखर आदि छठ घाटों में भी सफाई का कार्य शुरू कराया गया है. घाटों पर साफ-सफाई व लाइटिंग की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. नप कर्मी ने बताया की आगामी छठ पूजा को लेकर शहरी क्षेत्र में पड़ने वाले सभी छठ घाटों की सफाई अभियान शुरू किया गया है. ——————————– खैरखां में निकाली गयी जनजागरण रैली फोटो-20-रैली में शामिल जनप्रतिनिधि व शिक्षक. प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड के खैरखां उच्च माध्यमिक विद्यालय में शैक्षणिक माहौल में सुधार व ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए उन्हें अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शनिवार को जन जागरण रैली निकाली गयी. विद्यालय सहयोग समिति के अध्यक्ष बलराम सिंह की अगुवाई में निकाली गयी. जन जागरण रैली में मुखिया प्रदीप कुमार मंडल, सरपंच श्याम लाल विश्वास, पंचायत समिति सदस्य रोशन कुमार सिंह, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष वार्ड सदस्य पूनिया देवी, सचिव बीबी जनतून खातून, विद्यालय सहयोग समिति के उपाध्यक्ष नीरज कुमार मंडल, प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार सिंह के साथ विद्यालय के शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मियों ने भाग लिया. मुख्य रूप से रैली के आयोजन का उद्देश्य विद्यालय में आये दिन हो रही चोरी, विद्यालय परिसर में गंदगी फैलाने, विद्यालय अवधि के बाद परिसर में नशेड़ियों के जमावड़े पर अंकुश लगाने, विद्यालय की संपत्ति को नुकसान से बचाने के लिये आमजनों को जागरूक करना है. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत ग्रामीणों ने नौनिहालों के भविष्य का निर्माण करने वाले विद्यालय परिसर को अपनी संपत्ति मानते हुए बेहतर शैक्षणिक माहौल के निर्माण में ग्रामीणों को सकारात्मक भूमिका निभाने के लिये प्रेरित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है