Loading election data...

शहर में निकाली गयी स्वच्छता जागरूकता रैली

लोगों को किया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 7:42 PM

10- फारबिसगंज. सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ, स्वच्छ शहर स्वस्थ नागरिक अभियान के तहत नगर परिषद प्रशासन ने शनिवार को नप ईओ सूर्यानंद सिंह के नेतृत्व में नगर परिषद कार्यालय परिसर से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली. स्वच्छता जागरूकता रैली में नप ईओ के अलावा नप के अन्य कनीय पदाधिकारी व नप के कर्मी शामिल हुए. स्वच्छता जागरूकता रैली नप कार्यालय परिसर से निकल कर शहर के हॉस्पिटल रोड, सुभाष चौक सहित विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए पुनः नप कार्यालय में पहुंच कर समाप्त हुई. स्वच्छता जागरूकता रैली में शामिल नप के पदाधिकारियों व कर्मियों ने शहर में घूम घूम कर शहर को साफ व स्वच्छ रखने स्वच्छता का ध्यान रखने, कचरा को यत्र तत्र नही फेंकने,कचरा को डस्टबिन में रखने,अपने घर दुकान व आसपास के स्थानों को सड़कों को साफ व स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया. स्वच्छता जागरूकता रैली में नप ईओ सूर्यानंद सिंह के अलावा नप के स्वच्छता पदाधिकारी वंदना भारती, स्वच्छता पर्यवेक्षक सूरज कुमार सोनू, प्रभारी नाजिर आर्यन कुमार राय, मोहरील नारायण राय,नगर मिशन प्रबंधक मनीष कुमार, कुमार मनीष, कर संग्रहकर्ता वसीम अहमद सहित अन्य शामिल थे. ———- जयंती पर याद किये गये मैथिलीशरण गुप्त फोटो:11- समारोह में मौजूद साहित्यकार व गणमान्य लोग. फारबिसगंज. स्थानीय साहित्यिक संस्था इंद्रधनुष साहित्य परिषद के द्वारा मांगन मिश्र मार्तंड की अध्यक्षता व मनीष राज व प्रतिक तिवारी के संयुक्त संचालन में शनिवार को शहर के प्रोफेसर कॉलोनी के समीप स्थित पीडब्लूडी के परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त की जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया. इस मौके पर संस्था से जुड़े साहित्यकारों,कवियों,शायरों व गणमान्य लोगों ने राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवनी व लेखनी पर विस्तृत से प्रकाश डाला. मौके पर मांगन मिश्र मार्तंड, बाल साहित्यकार हेमंत यादव शशि, हरिनंदन मेहता, निशा पाठक, सुनील दास, रघुनंदन मंडल, विनोद कुमार तिवारी, शिवनारायण चौधरी, पलकधारी मंडल, शिवराम साह, श्यामानंद यादव, मोहन पाठक, दिनेश ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version