11-प्रतिनिधि,कुर्साकांटाआगामी 22 जनवरी को मुख्यमंत्री बिहार सरकार का कार्यक्रम प्रस्तावित होने की सूचना को लेकर ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम की साफ-सफाई का जिम्मा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कर्मियों को मिली है. जिसका बखूबी निर्वहन करते हुए स्वच्छता पर्यवेक्षक शशि कुमार साह के नेतृत्व में मंदिर परिसर के साथ शिव गंगा सहित अगल-बगल की सफाई लगातार की जा रही है. वहीं शिवगंगा में पूर्व से भरे गंदा पानी का नि:स्सरण कर स्वच्छ पानी संग्रहित करने का सिलसिला भी चल रहा है. इधर न्यास समिति से मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शिव मंदिर, माता पार्वती मंदिर, नंदी महाराज, हवन कुंड सहित अन्य आवश्यक स्थलों की साफ सफाई के साथ रंग रोगन का कार्य प्रगति पर दिखा. न्यास समिति ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कोई कमी नहीं रह जाए इसे लेकर न्यास समिति तत्परता के साथ कार्य में जुटी है. आहूत कार्यक्रम को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जगह जगह पर बाबा सुंदरनाथ का होर्डिंग पोस्टर लगाया जा रहा है. जिससे बाबा सुंदरनाथ धाम का अतीत से लेकर वर्तमान तक उकेरा जा रहा है.
———बहने लगी है विकास की बयार
12-प्रतिनिधि, परवाहाआगामी 22 जनवरी को मुख्यमंत्री का रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के हांसा पंचायत में व भोड़हा पंचायत के रामपुर गांव में आगमन को लेकर इन दिनों विकास की नयी बयार चली है. दर्जनों अधिकारियों के टीम की मौजूदगी में सड़क का निर्माण कार्य से लेकर नल-जल, तालाब की सफाई, खेल मैदान का निर्माण कार्य आदि काफी तीव्र गति से चल रहे हैं. दिन रात कार्यस्थल पर मजदूर काम कर रहे हैं. स्थानीय लोगों की माने तो यदि इसी रफ्तार से विकास का कार्य चलता तो शायद आज पूरे प्रखंड क्षेत्र के लोग खुशहाल होते. वहीं इन दोनों पंचायत के लोगों में पंचायत में हो रहे विकास कार्यों को लेकर काफी खुशी का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है