profilePicture

सार्वजनिक स्थानों पर चलेगा स्वच्छता अभियान

बीडीओ ने स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 7:04 PM
an image

बीडीओ ने स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ की बैठक फोटो-11-बैठक में बीडीओ व अन्य. प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड मुख्यालय सभाभवन में बुधवार को बीडीओ परवेज आलम की अध्यक्षता में स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ एक बैठक की. प्रखंड स्वच्छता समन्वयक रमण कुमार की मौजूदगी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के प्रभावी व सफल संचालन को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. बीडीओ ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूरे होने पर स्वच्छता ही सेवा 2024 अंतर्गत एसबीएम के कारण स्वच्छता के क्षेत्र में आये बदलाव व उपलब्धियों को उत्सव के रूप में मनाया जाना है. यह कार्यक्रम 14 सितंबर से 02 अक्तूबर गांधी जयंती तक संचालित किया जायेगा. इस वर्ष स्वच्छता अभियान की थीम स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ व पर्यावरण को हरा भरा बनाए रखना है. इसके लिए आमलोगों की सहभागिता सुनिश्चित कराना है. बैठक में बताया गया कि स्वच्छता की सेवा पखवाड़ा के शुभारंभ के अवसर पर आगामी 17 सितंबर को सभी ग्राम पंचायत के वार्डों में स्वच्छता सभाओं का आयोजन करने के साथ ही स्वच्छता शपथ ली जाएगी व सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जायेगा. पखवाड़ा के दौरान 21 सितंबर को सभी विद्यालयों में स्वच्छता संबंधी गतिविधियों व प्रतियोगिताओं का आयोजन, 25 सितंबर को सभी अस्पतालों में स्वच्छता शपथ के साथ ही पर्यावरण मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा. ———————————————– विराटनगर में करेंट लगने से भागलपुर के दंपति की मौत प्रतिनिधि, जोगबनी जोगबनी सीमा से सटे नेपाल के विराटनगर स्थित बूढीगंगा गांवपालिका वार्ड संख्या 05 नया टोल में करेंट की चपेट में आने से बुधबार को भागलपुर निवासी वृद्ध दंपति की मौत हो गई. पुलिस प्रवक्ता डीएसपी ज्ञानेंद्र बहादुर बस्नेत के अनुसार भागलपुर निवासी 75 वर्षीय कैलाश मंडल व उनकी पत्नी 72 वर्षीय कुमा देवी मंडल की मौत हो गयी. बताया जाता है कि पानी मोटर में विद्युत प्रवाह हो गया. जिस कारण उक्त दंपति की मौत हो गई. दोनों वृद्ध बूढीगंगा में देवनारायण चौधरी के घर में किराए पर लेकर खेती करने के लिए रह रहे थे. डीएसपी के अनुसार करेंट लगने से दोनों की मौत घटनास्थल पर ही होने की बात प्रारंभिक अनुसंधान से सामने आई है. पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजन को सुपुर्द करने की कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version