20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने पंचायत सरकार भवन का किया उद्घाटन

उदघाटन के बाद लोगों में खुशी

फोटो:35- उद्घाटन करते बीडीओ, प्रमुख व मुखिया. प्रतिनिधि, भरगामा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भरगामा प्रखंड के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया. समारोह में बीडीओ शशिभूषण सुमन, प्रखंड प्रमुख संगीता यादव, मुखिया उर्मिला देवी, मुखिया प्रतिनिधी कुलदीप यादव, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधी गुड्डू यादव, पंचायत सचिव सनम उरांव, तकनीकी सहायक हिमांशू कुमार, लेखापाल अर्जुन कुमार, कार्यपालक सहायक सविता कुमारी, मनरेगा सचिव देवानंद कुमार के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्य को आगे बढ़ाया गया. जबकि समारोह में कुसमौल मुखिया भगवत दास, पैक्स अध्यक्ष पंकज यादव, पूर्व मुखिया बिंदेश्वरी दास, दिलीप साह, कमल प्रसाद कमल, कमल किशोर शर्मा, मो सैफुल, रामानंद यादव, सरपंच दशरथ प्रसाद साह, भाजपा के नवीन यादव आदि मौजूद थे. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कुलदीप यादव ने बताया कि 2 करोड़ 60 लाख के लागत से बने सरकार भवन का मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन के बाद लोगों में हर्ष व्याप्त है. ——— बच्चों को नैतिक शिक्षा दें, उन्हें असामाजिक कार्यों से रखें दूर. डीईओ स्कूल के समय में बच्चे किसी हाल में बाहर न जाये फोटो:-संजय कुमार डीईओ अररिया. प्रतिनिधि, अररिया शिक्षक चाहे विद्यालयों के हों या मदरसों के बच्चों के आदर्श होते हैं. आये दिन देखने को मिलता है कि बच्चे अनुशासनहीन होकर सड़कों पर आ जाते हैं. उक्त अवधि में उन बच्चों का नेतृत्व असामाजिक लोग कर रहे होते हैं. फिर जैसे हीं यह बच्चे आंदोलित होकर नेतृत्व विहीन होते हैं, यह असामाजिक चेहरे गायब हो जाते हैं व बच्चे को इसका जिम्मेदार ठहरा दिया जाता है. यह बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने शिक्षकों, अभिभावकों व बच्चों से अपील करते हुए कही. उन्होंने कहा कि शिक्षक उनके आदर्श होते हैं ऐसे में हमारे बच्चे अनुशासित होने चाहिए. अनावश्यक रूप से स्कूल के समय में बाहर न जाये व किसी असामाजिक तत्वों के साथ वे किसी भी हालत में नहीं दिखने चाहिये, यह हम सब लोगों की जिम्मेदारी है. डीइओ ने स्कूल के शिक्षक, मदरसा के शिक्षक, स्कूली बच्चों व खासकर अभिभावक से अपील की है कि अपने-अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें बच्चे किसी असामाजिक तत्वों के बहकावे ने नहीं है व असामाजिक कार्यों से दूर रखें व जिला में अमन चैन, शांति, आपसी प्रेम व भाईचारा बना रहें, इसको लेकर लोगों के बीच अमन शांति का पैगाम देने की जरूरत है. ————- बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे पटाखे फोटो:36-फुटपाथों पर सजी पटाखे की दुकान. सिकटी. आगामी दीपावली को लेकर पूरा बाजार विभिन्न तरह के पटाखों से गुलजार है. मुख्य दुकानों के साथ फुटपाथ सहित जहां-तहां दुकानें सजी हुई हैं. बाजार में एक से बढ़कर एक पटाखे देखने को मिल रहे हैं. ग्रीन फुलझड़ी से लेकर राकेट व तेज आवाज वाले बम, चकरघिन्नी भी ग्राहक को लुभा रहे है. प्रखंड क्षेत्र में इस मौके पर कारोबारियों द्वारा लाखों रुपये से ऊपर के पटाखे की बिक्री का अनुमान है. हालांकि प्रशासन भी अवैध पटाखों की बिक्री को लेकर काफी सख्त है. प्रशासनिक सख्ती के बावजूद कारोबारी खरीद-बिक्री में पीछे नहीं हैं. पटाखों में इस बार भी विभिन्न तरह के पटाखे नयी व खास हैं. पिछले साल प्रमुख पटाखों के जो रेट थे, इस बार वह महंगा हो गया है. बावजूद मांग व आपूर्ति में कोई खास असर नहीं है. ग्रीन फुलझड़ी से लेकर राकेट, तेज आवाज वाले आलू बम भी हैं. इन सबके बावजूद खुले में जिस प्रकार से पटाखे बिक रहे हैं, उससे ज्यादा नुकसान की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें