सीओ ने राजस्व कर्मचारी व बिचौलिये पर करायी प्राथमिकी

जमीन की जाली रसीद काटने के मामला हुआ प्रमाणित

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 11:00 PM

नरपतगंज. नरपतगंज अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी पर 25 हजार रुपये अवैध नजराना लेकर जमीन की जाली रसीद काट देने का आरोप लगा है. जांच में मामला सही पाये जाने पर डीएम के निर्देश पर संबंधित राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार व बिचौलिया मो सिद्दिक पिता रसूल मिया, ग्राम पोसदाहा वार्ड संख्या पांच के विरुद्ध नरपतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी अनुसार नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पोसदाहा पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी रामवृक्ष ठाकुर पिता स्व अनूपलाल ठाकुर ने नरपतगंज अंचल कार्यालय के पूर्व राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार पर 25 हजार नजराना मांगने व जाली लगान रसीद निर्गत करने की शिकायत विधायक जयप्रकाश यादव से की थी. विधायक ने डीएम से शिकायत कर मामले की जांच की मांग की. मामले में डीएम के निर्देश पर फारबिसगंज भूमि सुधार उपसमाहर्ता ने अपने पत्रांक 1431 दिनांक 08 अगस्त 2024 द्वारा जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराया. इसमें राजस्व कर्मचारी के हस्ताक्षर का मिलान जाली रसीद पर होने की बात कही गयी है. निर्गत लगान रसीद संख्या 230035 अंचल कार्यालय नरपतगंज से निर्गत नहीं होने की बात भी कही गयी है, जांच के बाद सीओ को संबंधित कर्मचारी व उक्त बिचौलियों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

रानीगंज अंचल में कार्यरत है आरोपित राजस्व कर्मचारी

मालूम हो कि फिलहाल आरोपित राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार रानीगंज में प्रतिनियुक्ति है. निलंबन की अवधि में उनका कार्यालय कुर्साकाटा अंचल निर्धारित किया गया है.

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मचा हड़कंप

नरपतगंज अंचल कार्यालय में फर्जी लगान रसीद निर्गत होने मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. लोगों में चर्चा है कि नरपतगंज अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी व बिचौलियों के वर्चस्व के कारण जमाबंदी में छेड़छाड़ से लेकर फर्जी लगान रसीद मुहैया करवाना आम बात हो गयी है. इस कारण लगातार भू विवाद के मामले भी बढ़ रहे हैं.

बोले सीओ

मामले को लेकर नरपतगंज सीओ रविंद्र प्रसाद ने बताया कि जांच के उपरांत फर्जी लगान रसीद काटने को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर मामले में नरपतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version