पछुआ हवा के कारण ठंड का सितम जारी

पछुआ हवा बहने से फारबिसगंज में ठंड का सितम जारी हो गया है. ठंड के कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 7:47 PM

फोटो:-12- अलाव का सहारा लेते युवा. फारबिसगंज. पछुआ हवा बहने से फारबिसगंज में ठंड का सितम जारी हो गया है. ठंड के कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मंगलवार को धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन शाम होते ही ठंडा बढ़ने लगा. नगर परिषद के अनुसार मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री व अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री रहा. जबकि सोमवार को मौसम खराब होने के कारण न्यूनतम तापमान 13.20, अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जानकारों की मानें तो न्यू ईयर 2025 का सेलिब्रेशन कड़ाके की ठंड के बीच होने की संभावना है. जबकि मंगलवार को फारबिसगंज और आसपास में मौसम शुष्क बना रहा. मौसम विभाग की ओर से बिहार में फिलहाल शीतलहर को लेकर कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन सर्द पछुआ हवा की वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है. जानकारों की मानें तो मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ों पर खूब बर्फबारी हो रही है. उधर से आने वाली हवा नए साल के साथ बिहार में कड़ाके की ठंड लेकर आयेगी. 0 1 जनवरी को न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना है. ——- पछुआ हवा चलने से ठंड में हुई वृद्धि सिमराहा. पछुआ हवा के प्रभाव से मौसम में बदलाव आया है. जिससे ठंड में वृद्धि हुई है. ठंडी हवाओं के साथ कनकनी का अहसास हो रहा है. इससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से अधिक परेशानी हो सकती है. सर्द हवाओं के कारण सुबह व शाम के समय तापमान में गिरावट आयी है. इससे लोगों को सर्दी-जुकाम जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड से बचाव के लिए खास ध्यान रखने की जरूरत है. खासकर बुजुर्गों को गर्म कपड़े पहनने व समय-समय पर चाय या गरम पानी पीने की सलाह दी जा रही है. ठंड में वृद्धि के कारण सड़क पर चलने वाले लोग भी खास सतर्कता बरत रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version