ठंडी हवा ने बढ़ायी कनकनी, घर में दूबके लोग

पछुआ हवा से परेशान रहे लोग

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 8:25 PM

6-प्रतिनिधि, भरगामा

प्रखंड के अधिकांश हिस्सों में कुहासा देखने को मिल रहा है. साथ ही अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी गिरावट का असर दिख रहा है. सोमवार से अचानक ही प्रखंड क्षेत्र में ठंड ने जोरदार दस्तक दे दी है. पछुआ हवा ने लोगों को घर में दुबकने को मजबूर कर दिया है. भरगामा प्रखंड मुख्यालय में भी एक्का दुक्का लोग नजर आये. जबकि ठंड से बचाव को लेकर अंचल कर्मी अलाव के पास बैठे रहे. लोग अपने दिनचर्या के काम को छोड़कर अलाव का सहारा लेने को विवश हैं. जिससे लोगों का कामकाज काफी प्रभावित हो गया है. खासकर सुबह व रात में कुहासा के साथ कंपकंपाती ठंड का भी एहसास हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में इसका असर ज्यादा है. सुबह व शाम में अब अच्छी ठंड पड़ रही है. हालांकि इस ठंड का खासा असर स्कूली छात्र-छात्राओं पर ज्यादा पड़ा है. विद्यालय जाने में भी काफी परेशानी होता है. वहीं किसानों को सुबह-सुबह खेती कार्य के लिए खेत जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. प्रखंड में अधिकतम तापमान 23 डिग्री व न्यूनतम 12 डिग्री पर पहुंच गया है.

मौसम का बदला मिजाज, जनजीवन अस्त व्यस्त

कुर्साकांटा. सोमवार की सुबह से चल रही ठंडी पछुआ हवा के कारण ठंड अचानक बढ़ने लगा. जिससे आमजन देर सुबह तक अपने अपने घरों में दुबके रहे. बढ़ रहे ठंड के कारण सबसे अधिक परेशानी छोटे छोटे बच्चों व बीमार वृद्धजनों को हो रही है. ठंड बढ़ते ही छोटे छोटे बच्चों में मौसमी बीमारी समेत उल्टी, दस्त की शिकायत शुरू हो गई है. बढ़ते ठंड को लेकर पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि ठंड में अधिक से अधिक गर्म कपड़े पहने, खाना गर्म व ताजा का ही सेवन करें, गर्म या ऊष्म पानी का सेवन करें. वहीं स्वास्थ्य गत किसी भी तरह की परेशानी हो तो अविलंब निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version