उपप्रमुख पद के लिये जिला मुख्यालय में आज होगी समितियों की बैठक

जोकीहाट प्रखंड उपप्रमुख पद के लिये कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच आज मंगलवार को जिला मुख्यालय अररिया में मतदान होना है

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 7:38 PM

प्रतिनिधि, जोकीहाट. जोकीहाट प्रखंड उपप्रमुख पद के लिये कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच आज मंगलवार को जिला मुख्यालय अररिया में मतदान होना है. इसके लिये सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पूरी प्रक्रिया की निगरानी एसडीओ व एसडीपीओ अररिया की निगरानी में होगा. दो गुटों में समिति सदस्य बंटें हैं. एक भंसिया पंचायत की समिति नाजमीन पति मोईज व दूसरा निवर्तमान उपप्रमुख शगुफ्ता शाहीन, पति शरीकुर्रहमान हैं. सरदार पंचायत के समिति सदस्य अय्यूब ने अपनी दावेदारी वापस ले ली है. सूत्रों की मानें तो उपप्रमुख पद के लिये भी समिति सदस्यों का बाजार गर्म है कि निवर्तमान उपप्रमुख शगुफ्ता शाहीन अपनी कुर्सी फिर से बचा सकतीं हैं या नहीं. सूत्रों की मानें तो भंसिया पंचायत की समिति नाजमीन पति मोईज की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. उन्होंने उपप्रमुख की दौड़ में अधिक से अधिक समिति सदस्यों को अपनी ओर खींचा है. उनके समर्थकों में भगवानपुर के शहजाद आलम का भरपूर साथ मिला है. उपप्रमुख पद के लिये बैठक की तिथि निर्धारित होने के साथ ही मोईज व शहजाद ने मिलकर अधिक से अधिक समितियों से संपर्क बनाये रखा और मौका मिलते ही 35 में से 27 समिति सदस्यों को नेपाल भेजने का दावा किया है. निवर्तमान उपप्रमुख शगुफ्ता शाहीन व उनके पति शरीकुर्रहमान पूरी कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल, मोईज गुट का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, लेकिन राजनीति में कब कौन बाजीगर होगा कोई नहीं जानता. — रजनीश कुमार होंगे जोकीहाट के नये कार्यपालक पदाधिकारी जोकीहाट. जोकीहाट नगर पंचायत में आखिरकार नये कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार का नगर विकास विभाग पटना ने पदस्थापना का आदेश दिया है. अपने पदस्थापना से लेकर अबतक भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे जोकीहाट के निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार को नगर विकास व आवास विभाग पटना ने आखिरकार पद से हटा दिया है. उनके स्थान पर नवादा में नवनियुक्त कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार को जोकीहाट नगर पंचायत का कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया है. विभाग के इस फैसले का नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सफीदन, उपमुख्य पार्षद माहे दरख्शा, पार्षद प्रतिनिधि दिलीप यादव, मिक्कू, महेंद्र साह सहित सभी वार्ड पार्षदों ने स्वागत करते हुए खुशी जतायी है. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शकूर ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार ने जोकीहाट नगर पंचायत के विकास के साथ खिलवाड़ किया. करीब डेढ़ वर्षों तक उन्होंने नगर पंचायत जोकीहाट को अपनी लापरवाही का शिकार बनाकर रखा. नगर पंचायत जोकीहाट में एक करोड़ तीन लाख रुपये स्वच्छता सामग्री खरीद मामले में नगर विकास विभाग पटना द्वारा अबतक कार्रवाई नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. डीएम इनायत खान द्वारा गठित प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम ने कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार को दोषी ठहराया था. डीएम ने विभागीय कार्रवाई के लिये नगर विकास विभाग पटना को पत्र भेजकर अनुशंसा किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version