एचआइवी एड्स विषय पर प्रतियोगिता आयोजित
एड्स से बचाव को लेकर किया जागरूक
फोटो:-9-कार्यक्रम में मौजूद प्राचार्य व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया जिला एड्स बचाव सह नियंत्रण इकाई व अररिया महाविद्यालय अररिया के संयुक्त तत्वाधान में अररिया कॉलेज के युवाओं के बीच एचआइवी एड्स विषय पर जागरूकता लाने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये. पूछे गए प्रश्न में क्या एचआइवी व एड्स समान है. क्या एचआइवी एड्स का पूर्ण इलाज संभव है. क्या एचआइवी एड्स एक वंशानुगत बीमारी है. क्या टीवी संक्रमण बीमारी है इत्यादि. इस तरह के 20 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के द्वारा छात्रों को एचआइवी एड्स के प्रति जानकारी देते हुए एचआइवी से संबंधित सभी सवालों का जवाब जिला एड्स बचाव सह नियंत्रण इकाई अररिया के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह व अररिया महाविद्यालय के डॉ मुकेश कुमार सिन्हा द्वारा दिया गया. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक व अन्य महाविद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में जिला एड्स बचाव सह नियंत्रण इकाई अररिया के मुरलीधर साह भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है