राष्ट्रीय गणित दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन
रामानुजन से संबंधित छात्रों को दी जानकारी
38- प्रतिनिधि, फारबिसगंज
फारबिसगंज के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कटहरा विद्यालय में गणित मेला का आयोजन सोमवार को किया गया. भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अरुण अग्रवाल पहुंचे. विद्यालय में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. गणित विषय पर आधारित मापन अनुमान, गणितीय मॉडल, रंग भरो प्रतियोगिता, मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता, उल्टी गिनती, सीधी गिनती, अल्पना, निबंध प्रतियोगिता, प्रश्न मंच प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया. इस मौके पर विद्यालय के भैया-बहनों द्वारा विद्यालय परिसर में जगह-जगह गणितीय स्टाल लगाया गया. वंदना सभा में भैया बहनों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के कहा श्रीनिवास रामानुजन ने अपनी प्रतिभा व लगन से गणित के क्षेत्र में अद्भुत आविष्कार कर भारत को अतुलनीय गौरव प्रदान किया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष रामप्रकाश प्रसाद, सचिव शिवनाराय दास भानु , कोषाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय, विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक कुमार शर्मा, गणित विषय के आचार्य सह मीडिया प्रभारी अजय कुमार राय, आचार्य विनोद राय, अरविंद कुमार दास, रिया कुमारी, अनिल कुमार, शबनम देवी, समेत विद्यालय परिवार के समस्त आचार्य, भैया बहन सहित अभिभावक उपस्थित थे.—–
डीएम व एसडीओ के निर्देश का पालन नहीं
:39-प्रतिनिधि,कुर्साकांटाप्रखंड कार्यालय के आगे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के साथ कचरा के अंबार ने स्वच्छता की पोल खोल कर रख दी है. हालांकि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के साथ कचरा का अंबार को देख कर पैक्स चुनाव के दौरान प्रखंड कार्यालय पहुंचे एसडीएम अनिकेत कुमार ने बीडीओ को प्रखंड कार्यालय के आगे सरकारी जमीन का अतिक्रमण व कचरा को अविलंब खाली कराने का आदेश दिया था. वहीं प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने भी प्रखंड कार्यालय की जर्जर हालत देख बीडीओ व सीओ को सख्त निर्देश दिये थे. उन्होंने अतिक्रमण में शामिल लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश भी दिया था. लेकिन डीएम के निरीक्षण के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अंचल कार्यालय द्वारा ना तो सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया ना हीं कचरा की सफाई हीं करायी गयी. सीओ आलोक कुमार ने बताया कि सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. सरकारी जमीन पर अतिक्रमण में शामिल लोगों को सूचना दी गयी है. यदि ससमय सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया तो शामिल लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है