दुर्गापूजा में डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध: डीएम
डीएम ने किया निरीक्षण
डीएम ने महथावा नवाह व जयनगर रावण दहन स्थल का किया निरीक्षण फोटो-1- कमेटी सदस्य से जानकारी लेते डीएम व अन्य. प्रतिनिधि, भरगामा डीएम अमित रंजन, एसपी अनिल कुमार, एसडीओ शैलजा पांडेय ने भरगामा प्रखंड के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर महथावा के भक्ति जागरण व जयनगर स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में होने वाले रावण दहन को लेकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मेला कमेटी व कार्यकर्ताओं को कई निर्देश दिये. डीएम ने मेला परिसर में रावण दहन व कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करने के निर्देश दिये. भीड़-भाड़ वाले जगहों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने को कहा व कार्यक्रम स्थल पर अग्निशमन किट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. कार्यक्रम स्थल व रावण दहन स्थल पर अग्निशमन टीम व मेडिकल टीम की व्यवस्था की जायेगी. डीएम ने कहा कि मेला कमेटी व ग्रामीणों को सादगी व सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने कहा दुर्गापूजा में डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध है. ———————————– मुआवजा से वंचित नहीं रहे बाढ़ पीड़ित फोटो-3-बैठक में मौजूद पूर्व प्रखंड प्रमुख व अन्य. कुर्साकांटा. प्रखंड कार्यालय स्थित प्रमुख कार्यालय में सोमवार को बाढ़ को लेकर बैठक हुई. बैठक में बाढ़ प्रभावित पंचायतों का जमीनी सर्वे कराने, बाढ़ प्रभावित पंचायतों में खासकर महादलित परिवार व पीड़ित गरीब परिवार किसी भी सूरत में बाढ़ मुआवजा सूची से वंचित नहीं रहे. इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित परिवारों की सूची बनाने में पारदर्शिता का ध्यान रखने, बाढ़ मुआवजा सूची निर्माण में जनप्रतिनिधियों को शामिल करने की मांग की गयी है. पूर्व प्रखंड प्रमुख सह प्रमुख प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि प्रखंड के बाढ़ प्रभावित परिवार बाढ़ मुआवजा सूची से वंचित नहीं रहे. इसे लेकर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सूची का निर्माण हो. बैठक में मौजूद पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख से अंचल कार्यालय में परिमार्जन, दाखिल खारिज, जमीन का रसीद सहित जमीन संबंधी अन्य कार्यों के निष्पादन में अंचल कार्यालय भोले भाले ग्रामीणों का शोषण कर रहा है की बात कही. इस मौके पर उप प्रमुख प्रतिनिधि मो हन्नान, पंसस देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, बिजली देवी, शिवनारायण यादव, रामराज साह, प्रमोद तिवारी, मो कासिम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है