आवास निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण करें

आवास पूर्ण नहीं करने पर होगी कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 9:52 PM

भरगामा. पीएम आवास योजना के तहत आवास निर्माण कार्यों को ससमय पूर्ण कराने को लेकर बीडीओ शशि भूषण सुमन की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें आवास पर्यवेक्षक व सभी आवास सहायक मौजूद थे. बैठक में बीडीओ ने सभी आवास सहायक को निर्देश देते हुए कहा कि पीएम आवास व आवास प्लस का जो लाभुक राशि उठाव कर चुके हैं. वह अब तक आवास पूर्ण नहीं कर पाए हैं. अगले 15 दिनों के अंदर वैसे लाभुकों का आवास पूर्ण करवाना सुनिश्चित करवाएं. नहीं तो ऐसे लाभुकों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. साथ साथ आवास सहायकों पर भी कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट किया जायेगा. समीक्षा के दौरान पाया गया कि आवास प्लस के तहत वर्ष 16-17 से लेकर अब तक 305 लोगो का अबतक आवास निर्माण आपूर्ण है. शेष लाभुकों का आवास निर्माण को पूर्ण कराया जा चुका है. सबसे ज्यादा अपूर्ण आवास नया भरगामा पंचायत में पाया गया. समीक्षा मे पाया गया कि इस पंचायत के आवास सहायक द्वारा कार्य में रूचि नहीं ली जा रही है. जिस कारण आवास निर्माण का कार्य पंचायत में संतोषजनक नहीं है. फलस्वरूप आवास सहायक को कड़ी चेतावनी दी गयी. मौके पर आवास पर्यवेक्षक चंदन कुमार, सुबोध मालाकार,अब्दुल हकीम, शाहनवाज गाजी, अभिषेक सिंह, मो हकीम, राधा कुमारी, शबनम कुमारी, विजय कुमार, संतोष कुमार , ब्रह्मानंद पासवान, अजीत कुमार चौधरी,आशुतोष झा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version