लंबित योजनाओं को अतिशीघ्र पूरा करें

डीपीओ ने बैठक में दिये कई निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 7:29 PM

डीपीओ ने की मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक

फोटो-10-बैठक में मौजूद डीपीओ व अन्य.

प्रतिनिधि, पलासी

मनरेगा कार्यालय पलासी में डीपीओ अफरोज आलम की अध्यक्षता में मुखिया, जनप्रतिनिधियों व मनरेगा कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से विभिन्न पंचायतों में खेल मैदान निर्माण कार्य, कबड्डी खेल मैदान, बास्केट बॉल मैदान, खोखा सहित बकरी शेड निर्माण कार्यों पर चर्चा की गयी. इस क्रम में डीपीओ श्री आलम ने संबंधित पंचायत के मुखिया व पंसस व प्रतिनिधियों को संबंधित योजनाओं का चयन कर पंचायत में कार्य प्रारंभ करने की सहमति दी. इस क्रम में पीओ रजनीकांत सिंह ने सभी पीआरएस व मनरेगा कर्मियों को निर्देश दिया है कि लंबित योजनाओं को अतिशीघ्र पूर्ण करें. साथ ही संबंधित पंचायतों में पौधरोपण कार्य व मनरेगा के अनुसार संचालित योजनाओं पर बल देने का निर्देश दिया गया है.

————

मारपीट में आठ लोग घायल

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में आठ व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में मालद्वार गांव का सौरभ कुमार पजियार. कुजरी गांव का मीर अबु समीम, अंजली,रेशमा प्रवीण,मीर सबेबुल, शबाना, शहजादी, सुखसैना गांव का जफर शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी चिकित्सक डॉ परवेज हयात ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है इलाज जारी है.

————अल्पसंख्यक छात्रावास का छात्रों को नहीं मिल रहा लाभ फोटो-11-शोभा की वस्तु बना अल्पसंख्यक छात्रावास. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल कुर्साकांटा में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए लाखों की लागत से अल्पसंख्यक छात्रावास बन कर तैयार तो हुआ. लेकिन छात्रावास महज शोभा की वस्तु बना है. बता दें कि लाखों की लागत से अल्पसंख्यक छात्रों के लिए छात्रावास तो बना. लेकिन छात्रावास में शौचालय का निर्माण नहीं किया जा सका. इसे पदाधिकारी की उदासीन कार्यशैली कहें या फिर शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्था. जबकि पल्स टू हाई स्कूल कुर्साकांटा में आये दिन प्रखंड से लेकर जिला तक के शिक्षा विभाग के अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है. इसके बावजूद शौचालय विहीन लाखों की लागत से बने अल्पसंख्यक छात्रावास की ओर किसी की नजरें इनायत नहीं होती. स्थानीय लोगों ने बताया कि अल्पसंख्यक छात्रावास तो बना लेकिन शौचालय नहीं रहने के कारण छात्रावास का उपयोग नहीं हो रहा है. जिससे अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र छात्रावास में नहीं रहते. इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी के मोबाइल नंबर पर संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया. लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा. एक तरफ सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, विद्यालय में सभी संसाधन की उपलब्धता को लेकर प्रयास कर रही है. वहीं अधिकारियों की उदासीन कार्यशैली के कारण सरकारी शिक्षण संस्थाओं की स्थिति दिन प्रतिदिन गिरती ही जा रही है. जो कि अभिभावकों सहित छात्रों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है.

कहते हैं प्रधानाध्यापक

प्लस टू हाई स्कूल कुर्साकांटा में वर्षों पूर्व बना अल्पसंख्यक छात्रावास संचालित नहीं होने को लेकर पूछने पर प्रधानाध्यापक बिरेंद्र कुमार ने बताया कि छात्रावास में शौचालय नहीं रहने के कारण छात्र छात्रावास में नहीं रहते. वहीं छात्रावास में शौचालय नहीं रहने को लेकर विभागीय पत्राचार की बात कही. प्रधानाध्यापक ने बताया कि आश्वासन मिला है कि छात्रावास में शौचालय निर्माण शीघ्र ही कराया जायेगा. हालांकि देखना होगा कि पदाधिकारी का आश्वासन महज आश्वासन ही रहता है या फिर उसे अमलीजामा भी पहनाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version