खेल मैदान को दो सप्ताह के अंदर पूरा करें

पीओ ने की मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 7:35 PM

फोटो-6- बैठक में पीओ व मनरेगा कर्मी. प्रतिनिधि, पलासी मनरेगा सभा भवन पलासी में सोमवार को मनरेगा कर्मियों की एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता पीओ रजनीकांत सिंह ने की. जिसमें मुख्य रूप से मनरेगा की पंचायत वार समीक्षा की गयी. प्रखंड के सभी 21 पंचायतों में बन रहे खेल मैदान को अविलंब दो सप्ताह के भीतर पुरा करने का निर्देश संबंधित पंचायत के रोजगार सेवकों को दिया गया. खेल मैदान निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जायेगा. पीओ श्री सिंह ने पीआरएस को कड़ी चेतावनी देते हुए बताया कि पंचायत में चल रहे मनरेगा योजनाओं कार्य शतप्रतिशत गुणवत्ता के साथ हो. इसके लिए संबंधित पंचायत के पीआरएस को कार्य स्थल पर मौजूद होकर कार्य करवाना पड़ेगा. मौके पर जेई सुजीत कुमार, पीटीएस दिलीप कुमार साह, चंद्रेश्वर मेहरा, एकाउंट संजय कुमार, पीआरएस मो आशिफ इकबाल, रंजीत कुमार मिश्रा, रुस्तम कुमार, संजीव कुमार, राजन कुमार, शंभू कुमार, श्याम चंद्र मंडल, रूपम कुमारी, शम्स वाजगाह, सुधीर गुप्ता, रणधीर कुमार, बीएफटी मो जावेद आलम, रविंद्र कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version