अधिवक्ता को पितृशोक
रानीगंज प्रखंड की घघरी ग्राम पंचायत के 75 वर्षीय समाजसेवी मो नइमउद्दीन का निधन हो गया.
अररिया. रानीगंज प्रखंड की घघरी ग्राम पंचायत के 75 वर्षीय समाजसेवी मो नइमउद्दीन का निधन हो गया. ये जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त सचिव मो परवेज आलम के पिता थे. मो नइमउद्दीन के निधन से परिजन मर्माहत हैं. अधिवक्ता मो परवेज आलम ने बताया कि सरकारी नौकरी छोड़कर कर समाजसेवी बन गये थे. स्व नइमउद्दीन साहब अपने पीछे चार पुत्र क्रमशः मो परवेज आलम, जावेद आलम, तबरेज आलम, राशिद व चार पुत्रियां सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये. इनको घघरी पंचायत के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया. —– आपसी विवाद में मारपीट, चार घायल पलासी. प्रखंड के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो महिला सहित चार व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में मझुआ की चंपा देवी, पिपरा बिजवाड़ की फुलो देवी, बलुआ ड्योढ़ी के संदीप मंडल व गोपालनगर के मो असलम शामिल हैं. चारों घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. पीएचसी चिकित्सक डॉ परवेज हयात ने बताया कि उक्त सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है