पूर्व जिला पार्षद के असामयिक निधन से शोक
उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई
-9-प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट के पूर्व जिला पार्षद, भाजपा नेता सह पत्रकार रह चुके प्रखंड के हरदार गांव निवासी देवानंद मंडल (60 वर्ष) की हृदयगति रुकने से सोमवार को निधन हो गया. उनके असामयिक निधन से जोकीहाट प्रखंड सहित जिले भर में शोक है. राजद के वरिष्ठ नेता पोलो झा ने बताया कि उनके निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष शाहबाज आलम ने बताया कि श्री मंडल पहले भाजपा में फिर जदयू में जोकीहाट प्रखंड अध्यक्ष पद पर भी रहे. उनके निधन की खबर सुनते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ उनके हरदार स्थित आवास पर उमड़ पड़ी. शोक प्रकट करने वालों में सेवानिवृत शिक्षक महि नारायण झा, सत्यनारायण ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य झा, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, कुर्साकाटा डिग्री कॉलेज के सचिव त्रिलोकनाथ झा, पूर्व मुखिया प्रदीप यादव, पूर्व मुखिया नौशाद आलम, प्रो तबरेज आलम, अनिल यादव, सेवानिवृत पंचायत सचिव श्यामनारायण ठाकुर, त्रिपुरारी मोहन झा, अभयकांत झा, आजम अनवर, केसर्रा मुखिया उमेश पासवान, पंसस अजयनंद ठाकुर, पैक्स चैयरमेन भोला साह, प्रधानाध्यापक मुजाहिद आलम, साबिर आलम, अब्दुर्रऊफ, नंदकिशोर विश्वास, भाजपा नेता जुबैर आलम, याकूब आलम आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है