सेवानिवृत्त शिक्षक के निधन से शोक व्याप्त

लोगों ने व्यक्त किया शोक

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 8:28 PM

प्रतिनिधि, जोकीहाट

नगर पंचायत जोकीहाट के सिसौना निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रजी अहमद का हृदयगति रुकने से शुक्रवार की रात निधन हो गया. वह करीब 66 वर्ष के थे. उनके निधन पर पूर्व सांसद सरफराज आलम व विधायक शाहनवाज आलम सहित सैकड़ों लोगों ने शोक व्यक्त किया है. कहा कि मास्टर रजी साहब एक अच्छे शिक्षक के साथ साथ एक अच्छे समाजसेवी भी थे. उनके निधन से समाज को बडा़ नुकसान हुआ है. शनिवार को सिसौना स्थित कब्रिस्तान में भीड़ के बीच मास्टर रजी के शव को सुपुर्द ए खाक किया गया. उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व मुखिया नौशाद आलम, नगर पंचायत जोकीहाट के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शकूर, अफजल हुसैन, रफीक आलम, सेवानिवृत शिक्षक मोईदुर्ररहमान, अब्दुल रऊफ, शाहबाज आलम, राजद प्रखंड अध्यक्ष शमी अब्दुल मन्नान, मिक्कू, बादल, महेंद्र साह, सत्यनारायण यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं……..

आपसी विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

पलासी. थाना क्षेत्र के बलुआ गांव की हकमेतुन ने आपसी विवाद में मारपीट व छिनतई की घटना को लेकर पलासी थाना में सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें दवीर, जावेद, नजरूल, मुस्ताक,रेजवी,नैमुन, अनवर शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version