लोजपा (आर) की बैठक में सम्मेलन पर चर्चा
आकाश राज बने आइटी सेल के जिला उपाध्यक्ष
-6-प्रतिनिधि, फारबिसगंज लोजपा (आर) के आइटी सेल की एक बैठक आइटी सेल के जिलाध्यक्ष अमित कुमार पासवान की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित की गयी. जिसमें मुख्य रूप से आगामी 06 फरवरी को जिले में होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन पर चर्चा की गयी. आइटी सेल सहित युवा प्रकोष्ठ छात्र प्रकोष्ठ अति पिछड़ा प्रकोष्ठ और में विंग में पदाधिकारी मनोनीत किया गया. आकाश राज को आइटी सेल का जिला उपाध्यक्ष व सूरज कुमार मंडल को आइटी सेल का जिला महासचिव, बबलू कुमार पासवान को प्रखंड अध्यक्ष फारबिसगंज, अभिषेक कुमार को आइटी सेल जिला सचिव, अजय कुमार को आईटी सेल का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया. इस मौके पर एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश्वर पासवान, एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रकाश पासवान, युवा लोजपा जिलाध्यक्ष मो मुकरीब, छात्र प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनीष राज, सूर्य भारती, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शमशाद राही, नव नियुक्त नगर अध्यक्ष फारबिसगंज बबलू कुमार सिंह,चिकित्सा प्रकोष्ठ के मो मासूम राजा अन्य ने सदस्यता को ग्रहण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है