20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशनरों का पहचान पत्र बनवाने पर बनी सहमति

बैठक में लिये गये कई निर्णय

फारबिसगंज. बिहार राज्य पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा फारबिसगंज की मासिक बैठक सभापति उमेश प्रसाद वर्मा के अध्यक्षता व उपसचिव सह मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान के सफल संचालन में शुक्रवार को शहर के रेफरल अस्पताल रोड में अवस्थित पेंशनर भवन परिसर में आयोजित की गयी. सचिव के अस्वस्थ्य रहने के कारण बैठक के कार्यवाही का संचालन भी उपसचिव श्री पासवान के द्वारा किया गया. मौके पर उन्होंने लोकसभा में निर्वाचित सभी सांसदों को बधाई देते हुए गत बैठक की कार्यवाही को पटल पर रखा, जिसे संपुष्टि कर दी गयी. सभापति श्री बर्मा ने कार्यकारिणी के सदस्यों को नये सदस्य बनाने का निर्देश दिया. जबकि बैठक के दौरान ही नये सदस्य के रूप में नरपतगंज प्रखंड के मधुरा उत्तर निवासी राम प्रमोद राय व फतेहपुर निवासी कुमुदानंद मिश्र ने सदस्यता ग्रहण की. बैठक में मौजूद पेंशनर समाज के सदस्यों ने पेंशनरों का पहचान पत्र बनवाने पर गहन विमर्श किया गया. जिसे सर्वसम्मति से सहमति दे दी गयी. यही नहीं बैठक के अंत में सभापति श्री वर्मा के अध्यक्षीय भाषण के उपरांत कार्यवाही समाप्त कर दी गयी. मौके पर मुख्य रूप से संयुक्त सचिव योगनारायण दास, कोषाध्यक्ष शांति कुमारी, हरिशंकर झा, दिलीप कुमार अग्रवाल, विश्वनाथ पासवान, हरिनारायण रजक, रायमंद सोरेन, जगन्नाथ मंडल, बटेश नाथ झा, गौरी शंकर प्रसाद, जयमाला देवी, पृथ्वीचंद दास, अरुण मिश्र, मुक्तिनाथ प्रसाद सिंहा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें