सुंदरनाथ धाम में चंद्रकूप निर्माण कार्य बरसात के बाद होगा पूर्ण

पीएचईडी के जेई ने किया कार्यों का निरीक्षण

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 7:53 PM

कुर्साकांटा. ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में चल रहे चंद्रकूप निर्माण कार्य का गुरुवार को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता ने निरीक्षण किया. जेई सुनील कुमार मांझी ने बताया कि अति वर्षा होने के कारण चंद्रकूप निर्माण में कुछ समस्या आ गयी है. उसे ठीक करा दिया जायेगा. जेई ने बताया कि अब बरसात में नल के जल से जलाभिषेक का कार्य चालू नहीं हो सकेगा. जेई ने कहा कि सीढ़ी का कार्य, नल लगने वाले स्थल का ढलाई, चंद्रकूप दुरुस्त कराने इत्यादि का कार्य जारी रहेगा. जेई ने कहा कि कार्य नक्शा के अनुरूप हो रहा है. जेई ने बताया कि कार्य कर रहे मिस्त्री मो एकराम को निर्माण कार्य को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया है. जेई को उपस्थित कमेटी के लोगों ने 22 जुलाई से आरंभ हो रहे श्रावण मास की जानकारी दी. कमेटी के लोगों ने कहा कि इस वर्ष सावन माह में पांच सोमवारी होगी. जिसमें अंतिम सोमवारी 19 अगस्त को श्रावणी पूर्णिमा है. कमेटी के लोगों ने प्रत्येक सोमवारी को धाम पर श्रद्धालुओं की होनेवाली अपार भीड़ की जानकारी दिया. इसके अनुसार कार्य संपादन कराने का आग्रह किया. इसपर जेई श्री मांझी ने मिस्त्री को आवश्यक निर्देश देकर कमेटी के लोगों को आश्वस्त किया कि उतना कार्य करा लिया जायेगा. कमेटी के लोगों के कहने पर जेई ने शिवगंगा के उत्तर दिशा (मंदिर की ओर) से छठ घाट को दुरुस्त करने का निर्देश मिस्त्री को दिया. मौके पर कमेटी के विजय केशरी, रामदेव सरदार, एचके सिंह, महंत सिंहेश्वर गिरि, झमेली शर्मा, दिनेश मालाकार, परशुराम पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली कलश शोभायात्रा

फारबिसगंज.

फारबिसगंज के महुआ पंचायत में शिव मंदिर में शिवलिंग स्थापना को लेकर नवनिर्मित मंदिर में शिवलिंग, माता पार्वती सहित अन्य देवी देवता की पूजा-अर्चना व शिवलिंग स्थापना को लेकर गुरुवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा की शुरूआत मंदिर परिसर में परिक्रमा के बाद शुरू हुई जो मझुआ खवासपुर मुख्य सड़क पर गोपालपुर होते हुए एबीसी मुख्य नहर घाट पर पूजा-अर्चना पश्चात जल भरकर गांव का भ्रमण करते हुए पुन: शिव मंदिर प्रांगण पहुंचे. जहां कलश को स्थापित किया गया. कलश शोभायात्रा सैकड़ों कन्या व महिलाओं ने भाग लिया. इसके बाद कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. कलश यात्रा में काफी संख्या में आसपास के गांव के सभी समुदाय के लोग साथ साथ चल रहे थे. इस दौरान डीजे व बैंड बाजे के धुन व हर महादेव, बोलबम के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान बना रहा. यजमान की भूमिका राजीव सिंह ने निभाई. वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्वान लड्डू झा,विमल सिंह, अंजनी सिंह, पवन सिंह रामानंद सिंह, मनोज विमल सिंह,खगेंद्र सिंह,मुन्ना सिंह, श्यामकिशोर सिंह, जयप्रकाश सिंह, चुन्ना सिंह,प्रकाश चौधरी,अनिल सिंह,मधुसूदन सिंह समेत बड़ी संख्या ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version