19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंटेनर ने साइकिल सवार को रौंदा, मौके पर मौत

आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन

आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम कर किया प्रदर्शन फोटो:-14- लोगों ने किया रोड जाम. फोटो:-15- आक्रोशित लोगों को समझाते थानाध्यक्ष व गणमान्य लोग. फोटो-16-शव के पास विलाप करते परिजन. प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 के ढोलबज्जा पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार कंटेनर ने साइकिल सवार एक व्यक्ति को रौंद डाला. जिससे उक्त साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति 45 वर्षीय मो सबुल हजाम पिता अब्दुल करीम वार्ड संख्या 05 ढोलबज्जा थाना फारबिसगंज निवासी बताया जाता है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक सबुल प्रतिदिन के तरफ शनिवार के अहले सुबह अपने घर से साइकिल से समीप स्थित पेट्रोल पंप पर सफाई का काम करने जा रहा था. जैसे ही पंप के समीप पहुंचा था कि पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने उसे रौंद डाला. इस घटना में उक्त साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के समय आसपास में मौजूद ग्रामीणों ने चालक व सहायक चालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. बताया जाता है कि मृतक को 05 पुत्र व 03 पुत्री है वह पेट्रोल पंप पर ही मजदूरी कर अपने व अपने परिवार का भरण पोषण करता था. ईधर घटना के बाद घटना के कुछ देर के बाद आक्रोशित लोग पीड़ित को परिवार को मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने कुछ देर के लिए एनएच को भी जाम किया. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,अनि अखिलेश कुमार सिंह,पीएसआई अमित कुमार ने लोगों क्रमशः प्रखंड उप प्रमुख हसीबउर्रहमान उर्फ हसीब खान, मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र पासवान, रसूल हजम, पूर्व जीप सदस्य आसमा खातून, गुलाम रसूल सहित अन्य के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. पकड़े गये कंटेनर के चालक व सहायक चालक का नाम धर्मेंद्र यादव पिता रामजीत यादव, गुलौरा थाना भदोई बनारस निवासी व जयप्रकाश पिता अर्जुन राम कानासर थाना भाप जिला जोधपुर राजस्थान निवासी को कब्जे में लिया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. यही नहीं मृतक का शव जब पोस्टमार्टम होकर लौट तो पुनः आक्रोशित लोगों ने एनएच को ढोलबज्जा के समीप जाम कर प्रदर्शन करने लगे. पुनः पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. जाम हटवा कर आवागमन सुचारू करवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें