सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय का एसपी ने किया निरीक्षण -24- प्रतिनिधि, अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बुधवार की सुबह 11 बजे से अररिया सदर सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया. उनके साथ एसडीपीओ रामपुकार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी संतोष पोद्दार व माधुरी कुमारी सहित सदर सर्किल इंस्पेक्टर जहांगीर आलम खां उपस्थित थे. इस निरीक्षण के दौरान एसपी ने सर्किल इंस्पेक्टर को कई अहम निर्देश दिये व पूर्व के कांड में अपडेट रहने को कहा. अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर सख्ती बरतने का भी निर्देश दिया. करीब चार घंटे के निरीक्षण के दौरान एसपी ने पर्यवेक्षण व अनुसंधान पंजियों के साथ संबंधित संचिका, स्टेशन डायरी व अभिलेख की बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने सर्किल इंस्पेक्टर से पर्यवेक्षण को लेकर कई जानकारी ली. विभिन्न महत्वपूर्ण काडों के संबंध में भी पूछा. उन्होंने सर्किल इंस्पेक्टर को कई आवश्यक निर्देश भी दिये. एसपी ने निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में बरामद वाहन व बरामद सामान के रख रखाव को दुरुस्त करने की बाते कही. उन्होंने एसडीपीओ व सर्किल इंस्पेक्टर को साफ सफाई को लेकर निर्देश दिए. मौके पर इंस्पेक्टर कार्यालय के रीडर बौथम यादव सहित अन्य कई कर्मी व जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है