बजरंगदल के दीक्षांत समारोह का समापन

कार्यकर्ताओं ने काफी उत्साह के साथ किया अभ्यास

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 7:09 PM

फारबिसगंज. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का 10 दिन पूरे होने पर बुधवार को रानी सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में दीक्षांत समारोह के साथ वर्ग का समापन हो गया. उत्तर बिहार के तीस जिलों से आए विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने काफी उत्साह के साथ अभ्यास किया. कार्यकर्ताओं के लिए लगभग एक दर्जन से अधिक शिक्षक अभ्यास करने के लिए लगे हुए थे. वहीं समापन सत्र में विहिप के संगठन मंत्री नागेंद्र जी ने कार्यकर्ताओं को अपने बौद्धिक में कहा सेवा सुरक्षा संस्कार व समर्पण का भाव जिनके अंदर है उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. वहीं विहिप के प्रांतीय अध्यक्ष संजीव कहा देश को बजरंग दल जैसे संस्कारी व निस्वार्थ भाव से काम करने वाले संगठन की आवश्यकता है. जहां बजरंग दल है वहां मठ मंदिर की सुरक्षा माता बहनों की सुरक्षा हिंदू समाज की सुरक्षा में कोई कमी नहीं है. वहीं बजरंग दल के प्रांत संयोजक प्रकाश पांडे ने कहा जो कार्यकर्ता संगठन के मान मर्यादा व राष्ट्रहित हिंदू हित के लिए कार्य करेंगे उसे कोई झुका नहीं सकता है. क्योंकि देश का बल ही बजरंग दल है. बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी को प्रांत मंत्री राजकिशोर सिंह जी के द्वारा सम्मानित किया गया. वही कार्यक्रम के समाप्ति की मौके पर धन्यवाद ज्ञापन प्रांतीय परियोजना प्रमुख श्वेता मिश्रा ने किया. इस मौके पर विहिप के प्रांतीय अध्यक्ष संजीव कुमार, संगठन मंत्री नागेंद्र, प्रांत मंत्री राजकिशोर सिंह, सह मंत्री राणा रणबीर सिंह, मुख्य पार्षद वीणा देवी, बजरंग दल प्रांतीय संयोजक प्रकाश पांडे सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version