इंटर व मैट्रिक परीक्षा के लिये रजिस्ट्रेशन त्रुटि की सुधार 10 नवंबर तक

इंटरमीडिएट व मैट्रिक परीक्षा के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी तरह की को त्रुटि है, तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा 10 नवंबर तक त्रुटि के सुधार करने का अंतिम अवसर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 10:09 PM

अररिया. इंटरमीडिएट व मैट्रिक परीक्षा के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी तरह की को त्रुटि है, तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा 10 नवंबर तक त्रुटि के सुधार करने का अंतिम अवसर दिया है. परीक्षा समिति ने कहा है शिक्षण संस्थान के प्रधान इंटरमीडिएट व मैट्रिक के विद्यार्थियों के वेबसाइट पर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटि सुधार कर सकते है. डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में विद्यार्थियों का नाम या उनके माता पिता के नाम में मात्र लघु स्पेलिंग की त्रुटि अथवा फोटो,जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता , लिंग विषय आदि से संबंधित त्रुटि का ही सुधार किया जायेगा. उक्त प्रक्रिया में असुविधा होने पर इंटरमीडिएट के लिए हेल्पलाइन नंबर 06122230039 जारी किया गया है. मारपीट में महिला सहित चार घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित चार व्यक्ति घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज पलासी पीएचसी में कराया गया. घायलों में सोहागपुर गांव का मायानंद, दिघली गांव का अफसाना, श्यामपुर का नगमा बेगम, कुजरी का सरफराज आलम शामिल हैं. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. महिला ने खाया विषैला पदार्थ पलासी. प्रखंड क्षेत्र के मेहरो चौक निवासी तंजुरी ने पारिवारिक कलह के कारण विषैला पदार्थ खाकर आत्महत्या की असफल प्रयास की. परिजनों ने उन्हें आनन फानन में पलासी पीएचसी लाया. मौके पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद खतरे से बाहर बताया. इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version