अररिया.अररिया सदर विधानसभा के विधायक आबीदुर्रहमान ने कहा कि अंचल कार्यालय अररिया में पूरी तरह से भ्रष्टाचार का बोलबाला है. सीओ व उनके कर्मी पूरी तरह इसमें संलिप्त हैं. इसको लेकर विधायक ने जिला पदाधिकारी को पत्र देकर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मुझे विधान सभा भ्रमण के क्रम में क्षेत्र के लोगों ने बताया की अंचल अधिकारी अररिया के कार्यकाल में उनके व उनके अधीनस्थ कर्मी राजस्व कर्मचारी व अमीन द्वारा एक भी कार्य का निष्पादन नहीं किया जाता है. यदि किसी का कार्य होता भी है तो मोटी रकम देकर करवाना पड़ता है. उन्होंने कहा चाहे परिमार्जन अथवा म्यूटेशन या जमाबंदी का संधारण हो, जमीन की मापी हो सभी कार्य लगभग स्थिर सा हो गया है. अंचल कार्यालय में रिश्वत का बोलबाला है. बगैर उगाही किये अंचल में कोई काम नहीं होता है. लोगों ने बताया की एक तो सीओ अंचल कार्यालय में बैठते नहीं हैं व न ही उनका समय निर्धारित है. उनका मन जब चाहे वो आते हैं. जनता के परेशानी से उनको कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने जिला पदाधिकारी से ऐसे सीओ को यहां से अविलंब हटाने की मांग की है. ताकि अंचल कार्यालय में लोगों का काम आसानी से हो सके. उन्होंने बाढ़ आपदा सर्वे को लेकर कहा कि सड़क पर चारपहिया वाहन से घूमने से बाढ़ की स्थिति का जायजा नहीं लिया जा सकता. बाढ़ तो गांव देहात व खेत में दिखेगा, लेकिन पदाधिकारी केवल खानापूर्ति करने में लगे हुए हैं. उन्होंने बेलवा की स्थित का भी जिक्र किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है