पार्षद शिष्टमंडल ने मंत्री को सौंपा सात सूत्री मांगों का ज्ञापन

नप ईओ पर लगाये कई आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 7:22 PM

फोटो:-16- नगर विकास मंत्री से मिलते हुए पार्षद प्रतिनिधि. प्रतिनिधि, अररिया अररिया नप के दूसरे खेमे में बंटे 16 पार्षदों ने अपना एक शिष्टमंडल तैयार किया. जिसमें एक सदस्य वार्ड संख्या 16 के नगर पार्षद प्रतिनिधि ओम प्रकाश सोनू को लिखित एजेंडाें के साथ नगर विकास मंत्री नितिन नवीन से मिलने भेजा. जहां नगर पार्षद प्रतिनिधि ओमप्रकाश ने बिहार राज्य पार्षद महासंघ के पदाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से नगर विकास मंत्री नितिन नवीन से मिलकर अपना लिखित एजेंडा सात सूत्री मांग पत्र सौंपा. सौंपे गए मांगों में पार्षद के वेतन, सुरक्षा, समानुपातिक योजना सशक्त स्थाई समिति के चयन आदि शामिल हैं. साथ ही बताया गया कि अररिया नप के लाचार विधि व्यवस्था को दुरुस्त करवायी जाये. इसके लिए विस्तृत चर्चा की गयी. वहीं नगर पार्षद प्रतिनिधि ओमप्रकाश ने नगर विकास मंत्री से अररिया नप के कार्यपालक पदाधिकारी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो एक पक्षीय काम करना चाहते हैं. पार्षद को नप इओ द्वारा कहा जाता है कि जब तक बजट नहीं. तबतक काम नहीं. इस तरह अररिया नप में आयोजित बोर्ड की बैठक में बताते हुए नगर पार्षद को उनके एजेंडे से भटकाने का कार्य किया जाता है. नगर विकास मंत्री ने सारी जानकारी लेते हुए शिष्टमंडल के सदस्य ओमप्रकाश सोनू को आश्वासन देते हुए कहा कि नप इओ को बुलाकर समझाया व निर्देश दिया जायेगा व आगे गलती होने पर कड़ी कार्रवाई की बातें कही. इस मौके पर बिहार राज्य पार्षद महासंघ के 40 पदाधिकारी सहित अररिया नप वार्ड संख्या 16 के नगर पार्षद प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version