सफाई अभियान में पार्षदों ने दिखायी एकजूटता, लेकिन नप ईओ ने कहा, नगर परिषद के रिसोर्सेस का ही हुआ इस्तेमाल
फोटो:42-साफ-सफाई अभियान करते नगर पार्षद व सफाई कर्मी.प्रतिनिधि, अररिया शहर में एक गुट के पार्षदों ने हाथ में कुदाल व बेलचा लेकर सफाई अभियान चला कर स्वच्छता का संदेश दिया. बता दें कि जिले में हो रही लगातार बारिश से शहर की सड़कें कीचड़मय हो गयी हैं. जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे बदतर स्थिति शहर के चांदनी चौक से हटिया रोड की है जहां जिला मुख्यालय के विभिन्न इलाकों से लोग अपनी दिनचर्या का घरेलू राशन पानी लेने बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं पहुंचती हैं. जहां पुरुष व महिलाओं को कपड़े को ऊंपर उठाकर कीचड़ भरे बाजार में जाना पड़ता है. इसको देखते हुए अररिया नगर परिषद के 16 बागी वार्ड पार्षदों ने श्रमदान कर हाथों में कुदाल व बेलचा लिया. अपने-अपने वार्ड में प्रतिनियुक्ति सफाई कर्मियों के साथ मिलकर शहर के चांदनी चौक से हटिया रोड तक कीचड़ में सने सड़क की साफ-सफाई की गयी. वहीं बागी नगर पार्षदों द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया कि नगर परिषद के द्वारा उन लोगों के बातों को नजर अंदाज किया जाता है व कागजों पर नगर परिषद का काम किया जा रहा है. जमीन पर नगर परिषद का कोई भी कार्य नजर नहीं आ रहा है. बरसात का सीजन आते हीं अररिया नगर परिषद की सभी सड़कें कीचड़ मय हो चुकी हैं, लेकिन नगर परिषद प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है. वहीं बागीं वार्ड पार्षदों में शामिल दीपांकर दास गुप्ता, राजू राम, श्याम कुमार मंडल, आबिद हुसैन अंसारी, नगर पार्षद प्रतिनिधि में राजेश पासवान, ओम प्रकाश सोनू, विजय कुमार जैन आदि ने बताया कि नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र प्रकाश राज से दो दिन पूर्व मिलकर शहर के चांदनी चौक से हटिया जाने वाले सड़क पर स्थित कीचड़ को साफ कराने की मांग की गयी थी. जिससे हटिया रोड में आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़े, जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया था कि हटिया रोड से कीचड़ का उठाव व साफ-सफाई कर दिया जायेगा लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी कीचड़ नहीं हटाया गया व ना ही साफ-सफाई ही की गयी, इसके बाद उन्होंने पार्षदों ने अनूठी पहल कर खुद से श्रमदान कर व अपने-अपने वार्ड में प्रति नियुक्त सफाई कर्मी के सहयोग से शहर के चांदनी चौक से लेकर हटिया रोड तक सड़क से कीचड़ व कचरे का उठाव किया.
किसी का भी इंडिविजुअल कुछ नहीं, नप के रिसोर्स का ही हो रहा इस्तेमाल: ईओ
मौके पर पहुंचे नगर परिषद के नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र प्रकाश राज से नगर पार्षदों के श्रमदान कर खुद के वार्ड में मिले सफाई कर्मी के द्वारा अपने निजी फंड से सफाई करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति का इंडिविजुअल फंड नहीं होता है. यह जो भी फंड है या जो भी रिसोर्स से वह नगर परिषद का है. हां माॅनसून का सीजन है जहां जो लगता है कार्य होना चाहिए तो यह कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है