पहले दिन 60 अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग
छह पदों के लिए 617 अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन
अररिया. जन शिक्षा निदेशक सह अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में महादलित, दलित व अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत केआरपी (मुख्य श्रोत व्यक्ति) के रिक्त पद पर चयन के लिए अभ्यर्थियों का शुक्रवार से काउंसिलिंग शुरू हुई. जिला मुख्यालय स्थित हाई स्कूल परिसर में काउंसिलिंग के अलग अलग कोटि के अभ्यर्थियों के लिए छह काउंटर बनाये गये हैं. काउंसिलिंग के पहले दिन 60 अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग में शामिल हुए. इसके लिए छह काउंटर बनाये गये हैं. कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. शेष बचे अभ्यर्थियों की शनिवार को भी काउंसिलिंग होगी. मालूम हो कि केआरपी के रिक्त छह पदों के विरुद्ध 617 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. कोटिवार पदों के लिए मेरिट लिस्ट पहले ही एनआइसी की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया था. छह पदों में सामान्य (जेनरल) कोटि में एक, इबीसी में एक, एससी कोटि में एक, बीसी में दो व ईडब्ल्यूएस के एक पद रिक्त हैं. जबकि सामान्य (जेनरल) पद पर 89, ईडब्ल्यूएस पद पर 25, बीसी के लिए 121, इबीसी के लिए 247, एससी पद के लिए 132 और एसटी के लिए तीन आवेदन प्राप्त हुए हैं. इधर काउंसलिंग सुचारू रूप से और पारदर्शिता से हो इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रवि रंजन लगातार सभी काउंटरों की मॉनिटरिंग करते रहे. उन्होंने कहा कि कुल 60 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई है. शेष बचे अभ्यर्थी शनिवार को भी काउंसलिंग करा सकते हैं. वहीं शिक्षा विभाग के प्रधान लिपिक चंद्रशेखर झा ने बताया कि शुक्रवार को इबीसी में 20, एससी में 20, बीसी में 13, इडब्ल्यूएस में 06 व यूआर में एक अभ्यर्थी की काउंसलिंग हुई है. ——————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है