सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का दूसरे दिन भी जारी रहा काउंसलिंग

सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का दूसरे दिन भी जारी रहा काउंसलिंग

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 12:09 AM

सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का दूसरे दिन भी जारी रहा काउंसलिंग

शुक्रवार को दूसरे दिन कुल 189 अभ्यर्थी का हुआ काउंसलिंग

अररिया

सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का काउंसलिंग दूसरे दिन भी शुक्रवार को जिला नियोजन व परामर्श केंद्र अररिया में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. दूसरे दिन शुक्रवार को क्लास 09-10 के सभी विषय के सफल अभ्यर्थी का काउंसलिंग किया गया. दूसरे दिन चूंकि अभ्यर्थी की संख्या 200 होने की वजह से कुछ अधिक भीड़ देखी गई. सुबह नौ बजे से ही अभ्यर्थी काउंसेलिंग स्थल पर पहुंचकर पहले अपना उपस्थिति बनाया फिर बायोमैट्रिक सिस्टम से फिंगर द्वारा सत्यापन किया गया. उसके बाद नवमी- दसवीं क्लास के सभी विषय के अभ्यर्थी विभिन्न काउंटर पर अपने अपने मूल प्रमाण पत्र का सत्यापन कराया. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण माहौल में काउंसलिंग कार्य संपन्न हुआ. उन्होंने बताया की शनिवार को तीसरे दिन छह से आठ वर्ग के कुल 519 अभ्यर्थी का काउंसलिंग किया जायेगा. जिले के सभी सफल 5579 अभ्यर्थी को तिथि व समय की सूचना दे दी गई है. इसलिए अभ्यर्थी को कोई दिक्कत नही हो रही है. साथ उनकी सुविधा के लिए अलग अलग आधा दर्जन से अधिक काउंटर बनाए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version