9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया सदर प्रखंड के नौ पैक्सों की मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न

जीत के बाद समर्थकों ने किया खुशी का इजहार

कहीं खुशी, तो कहीं गम का रहा माहौल फोटो-9- अरविंद कुमार मंडल को जीत के बाद गुलाल लगाते लोग. प्रतिनिधि, अररिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को अररिया सदर प्रखंड के नौ पैक्सों की मतगणना करायी गयी. सुबह आठ बजे मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई जो देर शाम सात बजे तक जारी रही. मतदान की प्रक्रिया काफी धीमी रही. जिसके कारण प्रत्याशी व समर्थकों को दिन भर प्रखंड मुख्यालय में जमावड़ा लगा रहा. सर्वप्रथम जमुआ पैक्स का परिणाम घोषित हुआ. जिसमें पहली बार अजय कुमार झा पैक्स अध्यक्ष चुने गए. अजय झा को 955 तो प्रतिद्वंद्वी पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र झा को 428 मत प्राप्त हुआ. अररिया बस्ती में पहली बार पैक्स अध्यक्ष बने जुम्मन अली को 971 मत जबकि निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष जफर अंसारी को 957 मत प्राप्त हुए. चातर पैक्स वर्तमान पैक्स अध्यक्ष मनीष यादव 792 मत प्राप्त हुए, वहीं रागीव को 229 मत मिलें. सहसमल पैक्स के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार मंडल विजय घोषित हुए जिसे 740 मत मिला. वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी रुद्रानंद मिश्रा को 516 मत प्राप्त हुआ. दियारी पैक्स से अरविंद विश्वास विजय हुए जिसे 821 मत प्राप्त हुआ. वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सखिल यादव को 747 मत मिले. कोऑपरेटिव सेंट्रल बैंक पूर्णिया के अध्यक्ष अली राजा गायरी पैक्स से विजय घोषित हुए. जिसे 552 मत तो उनके प्रतिद्वंदी महमूदा खातून को 314 मत प्राप्त हुए. रामपुर मोहनपुर पूर्वी पैक्स से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष शमशाद को 661 मत मिले उनके प्रतिद्वंद्वी मस्ताक को 427 मत मिले. गैड़ा से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार सिंह विजय घोषित हुए जिसे 358 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जैनुल को 215 मत प्राप्त हुए। इसी तरह बसंतपुर पैक्स से मुसर्रत आलम को विजय हुए जिसे 802 मत मिले. वहीं उनके प्रतिद्वंदी निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष इम्तियाज आलम को 613 मत प्राप्त हुआ. इस दौरान सभी निर्वाचित प्रत्याशियों को बीडीओ अनुराधा द्वारा विजयी प्रमाण पत्र दिए गए. मौके पर पुलिस प्रशासन मुस्तादी से लगे थे. वही बाहर समर्थ समर्थकों की भीड़ उमड़ी रही. देर शाम तक अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए समर्थ के इंतजार करते रहे. जीतने के बाद रंग गुलाल उड़ाते लोग घर वापस लौट गये. ———————————- जोकीहाट में जीत-हार के बाद कहीं खुशी, तो कहीं गम फोटो-8- समर्थकों के साथ खुशी जताते नाव निर्वाचित अध्यक्ष जावेद. प्रतिनिधि, जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स चुनाव के विभिन्न पदों के लिए हुई मतगणना के बाद बुधवार को कहीं खुशी तो कहीं गम दिखाई दिया. आरओ सह सीओ नजमुल हसन ने विजेता उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिया. उन्होंने बताया कि प्रखंड के छह पैक्सों में मतदान के बाद मतगणना हुई. जिसमें गिरदा, चकई, सिमरिया, महलगांव, भगवानपुर, चैनपुर मसुरिया पैक्स शामिल हैं. गिरदा, चकई, सिमरिया व चैनपुर पैक्स के निवर्तमान अध्यक्षों की कुर्सी बरकरार रही. जबकि महलगांव व भगवानपुर में नये उम्मीदवारों को जीत हासिल करने में सफलता मिली. जीत की घोषणा के साथ ही विजयी उम्मीदवारों व उनके समर्थकों का चेहरा खुशी से खिल उठा. अबीर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया. सबसे बड़ी जीत चकई के निवर्तमान अध्यक्ष अमन कुमार आनंद की हुई. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मीना देवी पति सच्चिदानंद यादव को 807 मतों के अंतर से हराकर तीसरी बार जीत हासिल की. अमन कुमार आनंद को 1165 जबकि मीना देवी को 358 मत मिले. वहीं गिरदा पैक्स के सलीमुद्दीन ने हफीज को हराकर चौथी बार चुनाव जीतकर सुर्खियां बटोरे. सलीमुद्दीन को 342 मत जबकि हफीज उद्दीन को 257 मत मिले. महलगांव पैक्स से लगातार चौथी बार अध्यक्ष रहे निवर्तमान अध्यक्ष फैयाज आलम को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें युवा उम्मीदवार जावेद आलम ने हराकर बडी़ जीत हासिल की. जावेद आलम को 552 जबकि निवर्तमान अध्यक्ष फैयाज अहमद को 306 मत मिले. वहीं चुनाव में भगवानपुर पैक्स के अध्यक्ष मो. अख्तर को हार का सामना करना पड़ा. वहां आशिक ने हराकर सनसनी फैला दी. दूसरे स्थान पर रहे आला मख्तूर की मांग पर भगवानपुर पैक्स में भी फिर से मतगणना की गयी. आखिरकार विजयी उम्मीदवार आशिक को 335, आला मख्तूर को 298 मत मिले. जबकि निवर्तमान अध्यक्ष अख्तर हुसैन तीसरे स्थान पर रहे उन्हें 247 मत मिले. चैनपुर मसुरिया पैक्स में निवर्तमान अध्यक्ष मुर्तजा ने डाक्टर जनार्दन यादव को हराया. मुर्तजा को 444 मत व जनार्दन यादव को 369 मत मिले. सिमरिया पैक्स से कैयूम दूसरी बार जीत हासिल की. कांटे की टक्कर में निवर्तमान अध्यक्ष कैयूम 16 मतों से इम्तियाज को हराने में कामयाब रहे. विजेता उम्मीदवार कैयूम को 1187 जबकि उपविजेता इम्तियाज को 1171 मत मिले. हालांकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी इम्तियाज ने रिकाउंटिग की मांग को लेकर अड़े थे. समाचार लिखें जाने तक आरओ नजमुल हसन वरीय पदाधिकारियों से पुनर्मतगणना पर विचार विमर्श करने में जुटे थे. जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दर्जनों प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया था. एसडीएम अनिकेत कुमार मतगणना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार , आरओ नजमुल हसन, जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, एआरओ अहमद रजा खान, अजय कुमार यादव, शंभु सिंह पुलिस अधिकारियों में अपर थानाध्यक्ष श्रवण कुमार, बसंत सिंह, गोविन्द राम, सुरेंद्र मिश्रा, लक्ष्मण पासवान, बीके महतो, सौरभ सुमन सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी सुरक्षा की कमान संभाल रहे थे। हार के बाद महलगांव व भगवानपुर के निवर्तमान अध्यक्ष व उनके समर्थकों में गम छा गया. ———— छह पैक्सों की मतगणना संपन्न, तीन पैक्स अध्यक्ष हुए निर्विरोध निर्वाचित फोटो-7- मतगणना स्थल पर नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष प्रमाण पत्र के साथ. प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड के छह पंचायतों में पैक्स चुनाव का मतगणना कार्य बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया. मतगणना स्थल पर एसडीओ अनिकेत कुमार ने पहुंच मतगणना कार्य का जायजा लिया. मतगणना दो राउंड में किया गया. पहला राउंड में बलुआ कलियागंज, चौरी, भीखा पैक्स अध्यक्ष पद चुनाव का मतगणना किया गया. जिसमें बलुआ कलियागंज पैक्स अध्यक्ष पद पर गयानंद विश्वास उर्फ शोभा विश्वास को 417 मत प्राप्त हुआ. वहीं निकटतम प्रतिद्वंद्वी ओमप्रकाश मंडल को सिर्फ 81 मत प्राप्त हुआ. निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 336 मतों से पराजित किया. चौरी पैक्स अध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवार उमाचरण साह को 696 मत प्राप्त हुआ. खुशबू देवी को 215 मत, राजेश साह ने 323 मत प्राप्त किया. उमाचरण साह ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजेश साह को 373 मतों से पराजित किया. भीखा पैक्स अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवार विखम उर्फ विजय साह को 539 मत प्राप्त किया. निकटतम प्रतिद्वंद्वी को तृथानंद साह को 71 मतों से पराजित किया. दिघली पैक्स अध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवार नवीन यादव को 604 मत प्राप्त हुआ. निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरुण यादव 415 मत प्राप्त किया. नवीन यादव 319 मतों से जीत दर्ज की. कुजरी पैक्स अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवार हसमति को 613 मत प्राप्त हुआ. वहीं निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 541 मत प्राप्त हुआ. हसमति 72 मतों से जीत दर्ज की. सुखसैना पैक्स अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवार मो नौशाद आलम 511 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी अबु शमा 192 मत प्राप्त किया. वहीं नौशाद आलम ने 319 मतों से जीत दर्ज की. यह जानकारी बीडीओ आदित्य प्रकाश ने दी है. उन्होंने बताया कि प्रखंड के तीन पैक्स डेहटी उत्तर, मजलिसपुर, पकड़ी से अध्यक्ष पद तीन ही उम्मीदवार नामांकन दर्ज किया था. तीनों निर्विरोध निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार डेहटी उत्तर से अशोक झा, मजलिसपुर से हजारी प्रसाद मंडल व पकड़ी पैक्स अध्यक्ष पद पर आर्यन मौआर शामिल हैं. सभी निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को पर्यवेक्षक रेखा कुमारी के द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें