प्रशिक्षण कार्यक्रम में खानापूर्ति करने पर भड़के कचहरी सचिव व सरपंच, किया प्रदर्शन
प्रशिक्षण में लगाये कई आरोप
खाना देने के नाम पर भी लगाया मनमानी का आरोप -7-प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में दो दिवसीय सरपंच, उप सरपंच, कचहरी सचिव व न्यायमित्र के प्रशिक्षण के अंतिम दिन शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में प्रशिक्षण ले रहे सरपंच व अन्य के द्वारा प्रशिक्षण के नाम पर खानापूर्ति व खाना देने में मनमानी सहित कई तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए सभा भवन के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सरपंच, कचहरी, न्यायमित्र ने बताया कि प्रशिक्षण के नाम पर खानापूर्ति कराया गया है. जबकि प्रशिक्षण के लिए कोई बाहरी ट्रेनर को नहीं भेजा गया है. प्रखंड कार्यपालक सहायक राजकुमार राज के द्वारा ही प्रशिक्षण दिया गया. वहीं प्रशिक्षण के दौरान दो दिनों तक खाना खिलाने के नाम पर खानापूर्ति की गयी. जिसके वजह से दर्जनों की संख्या में प्रशिक्षण ले रहे जनप्रतिनिधि के द्वारा भूखे रह गया. विरोध प्रदर्शन कर रहे सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष तोहिद आलम, बालकृष्ण यादव, दिलीप कुमार राय ,रीता देवी, पूनम देवी ,जयप्रकाश पासवान, कृत्यानंद बहरदार ,रूबी देवी ,पंकज यादव ,सतनी देवी ,गोपाल प्रसाद मंडल, प्रमोद कुमार साह, नसीमा खातून, रंजू देवी, संजीव यादव, शिव शंकर पासवान, प्रमोद यादव, दोलती देवी, जयमाला देवी के अलावा दर्जनों की संख्या में सरपंच, उप सरपंच, कचहरी सचिव व न्यायमित्र मौजूद थे. मामले को लेकर प्रखंड कार्यपालक सहायक राजकुमार राज ने बताया कि दो दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया. वहीं बताया कि जिला से किसी व्यक्ति को नामित नहीं किया गया था. जिसके कारण हमें खुद प्रतिशत देना पड़ा. वहीं खाना खिलाने के नाम में गड़बड़ी मामले को लेकर बताया कि प्राइवेट कंपनी के द्वारा टेंडर मिलने पर खाना उपलब्ध कराया गया है. मामले में वरीय पदाधिकारी से बात करने की बात कही. बीपीआरओ से संपर्क करने की कोशिश किया गया. लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है