न्यायिक कार्य नही होने से न्यायार्थियों की बढ़ी परेशानी 34-:35-प्रतिनिधि, अररिया गुरुवार को अपने चिर लंबित मांगो के समर्थन में न्याय मंडल अररिया के तमाम कोर्ट कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ पटना के अध्यक्ष के आह्वान पर सभी कर्मी एकजुटता का परिचय देते हुए धरना स्थल पर अडिग बैठे नजर आये. अपने चार सूत्री मांगों के समर्थन में पूरे न्यायालय अवधि के दौरान सुबह से शाम तक कोर्ट कर्मी घरना स्थल पर बैठे रहे. इस दरम्यान राज्य संघ द्वारा निश्चित चार मांगों को हीं नारेबाजी के दौरान दोहराया जाता रहा. इस दौरान न्यायालय व न्यायिक कार्यालय समेत, फैक्स, ई-मेल, इंग्लिश ऑफिस, नाजारत, लेखा विभाग, केस फाइलिंग काउंटर, रिलीज व रिमांड सभी कार्य पूर्णतः बंद रहे, इससे कई न्यायार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कोर्ट कर्मी रोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि राज्य संघ द्वारा समय-समय पर निर्देशित सुझावों के अनुसार ही अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल की गतिविधि में परिवर्तन किया जा सकेगा. जिला बार एसोसिएशन के वरीय अधिवक्ता सह पीपी लक्ष्मी नारायण यादव ने कहा कि कोर्ट कर्मियों की मांगे जायज है. वहीं वरीय अधिवक्ता विनोद प्रसाद, देबू सेन, कामाख्या प्रसाद यादव, अरुण सिंह, विनीत प्रकाश सहित दर्जनों अधिवक्ता घरना स्थल पर बैठकर कोर्ट कर्मियों को अपना नैतिक समर्थन देते नजर आये. वहीं कोर्ट कर्मियों ने विश्वास जताया है कि उनकी मांगे निकट भविष्य में जरूर पूरी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है