14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा मार्क्सवादी ने सीताराम येचुरी को दी श्रद्धांजलि

कार्यकर्ताओं ने रखा एक मिनट का मौन

फोटो:38-मौन श्रद्धांजलि देते भाकपा मार्क्सवादी कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, अररिया भाकपा मार्क्सवादी के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी का निधन पर गुरुवार को अररिया महाविद्यालय स्टेडियम रोड अंबेडकर कॉलोनी वार्ड संख्या 07 सीपीएम कार्यालय प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कामरेड दयानंद राय ने की. कार्यक्रम में पार्टी के बिहार राज्य संयुक्त सचिव कामरेड रामपरी देवी ने भी भाग लिया. सीताराम येचुरी के तैल्य चित्र पर पुष्प चढ़ाने के बाद एक मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर चंद्रशेखर आजाद, हरिलाल सिंह, विंदेश्वरी यादव, सलीम खान, रोहित कुमार, नरसिंह यादव, प्रमोद सिंह, श्याम देव, नकुल पासवान, रामप्रसाद मंडल, रामु यादव, मो मस्तान, सुबोध कुमार पासवान, कैली देवी, अंजीर, सायदा खातून, शबाना खातून आदि मौजूद थे. —————– सियार ने कई लोगों को किया जख्मी फोटो:39 – ग्रामीणों द्वारा बांध कर रखा गया खूंखार सियार. प्रतिनिधि, भरगामा सियार के आतंक से भरगामा क्षेत्र वासी परेशान हैं. प्रतिदिन किसी न किसी गांव में सियार लोगों को काटकर जख्मी कर दे रहा है. बुधवार की संध्या सियार ने रामपुर आदि के तीन लोगों को काटकर जख्मी कर दिया. हालांकि बताया जा रहा है इस दौरान रामपुर आदि गांव में एक सियार को ग्रामीणों द्वारा मार डाला गया. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को आदि रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 में 44 वर्षीय अनीता देवी को सियार ने काट लिया. इसी तरह इसी पंचायत के वार्ड संख्या 5 में कुलदेव यादव उम्र 66 वर्ष को मुंह में काट लिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गंभीर अवस्था में परिजनों ने उसे उन्हें भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर के इलाज कराया. वहीं दूसरी और बुधवार की देर संध्या हीं रघुनाथपुर दक्षिण वार्ड संख्या 8 निवासी 28 वर्षीय सुनील कुमार को काट कर घायल कर दिया है. इधर रघुनाथपुर पंचायत में सियार का सबसे अधिक आतंक है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है. स्थिति यह है कि इन सियारों के डर से लोग छोटे बच्चों को अपने घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं. कुछ ही दिनों पहले शेखपुरा निवासी अनिल यादव के 8 वर्षीय पुत्री चंचल कुमारी को स्कूल से वापस घर जाने के दौरान रास्ते में सियार ने काट लिया. हालांकि उसके साथ में अन्य बच्चियां भी थी. लेकिन साथ चल रही आंगनबाड़ी सेविका ने सियार को खदेड़ कर भगाया. ————————– जमीअत उलेमा ए हिंद की नयी कमेटी का गठन फोटो:40- बैठक में मौजूद जमीअत उलेमा ए हिंद के सदस्य व स्थानीय लोग. प्रतिनिधि, फारबिसगंज जमीअत उलेमा ए हिंद की प्रखंड स्तरीय बैठक शहर से सटे प्रखंड के अमहरा गांव में अवस्थित नूरा मस्जिद के परिसर में की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुफ़्ती नसीमुद्दीन कासमी व संचालन मौलाना मो शहनवाज आलम नदवी के द्वारा किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जमीअत उलेमा ए हिंद के जोकीहाट प्रखंड अध्यक्ष मौलाना आफाक साहब व अररिया प्रखंड के सचिव हाजी मास्टर रइस साहब व मुफ़्ती इफ्तेखार आलम सहित अन्य उपस्थित हुये. बैठक में मौजूद उलेमाओं सहित अन्य गणमान्य लोगों ने समाज में बढ़ते बुराइयों दहेज प्रथा, नशा सहित अन्य बुराइयों को खत्म करने के लिये समाज के लोगों को आगे आने व समाज में लोगो को जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चलाने की बातें कहीं. बैठक के दौरान हीं सर्वसम्मति से सत्र 2024-26 के लिये नये प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. जिसमें मौलाना मो अय्यूब मजाहिरी को प्रखंड अध्यक्ष, मौलाना मो सोयेब मजाहिरी को महासचिव, मौलाना मो मुर्तुजा साहब को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. जबकि मौलाना मो हरीश मिफ्ताही, मौलाना मो मुर्तुजा, हाफिज मो अकबर रहमानी, मौलाना मेराज आलम को उपाध्यक्ष व मौलाना मो शाहनवाज आलम नदवी, मौलाना एहसान अली अल हुसैनी, हाफिज नसीमुद्दीन, हाफिज मो साबिर को सह सचिव मनोनीत किया गया. बैठक में मुख्य रूप से डॉ नूर कौशर, इनामुल हक, मौलाना मंजूर, मो परवेज अंसारी, मौलाना गुलाम मुस्तफा, मौलाना शहाबुद्दीन, मसलेह उद्दीन सहित बड़ी संख्या में उलेमा व स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें