भाकपा ने डीईओ के विरुद्ध किया धरना-प्रदर्शन
डीईओ पर लगाये कई आरोप
13- प्रतिनिधि, अररिया भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम जिला कमेटी अररिया ने अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत डीइओ की मनमानी के विरुद्ध पांच सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना जिला मुख्यालय के धरनास्थल पर दिया. साथ ही धरना प्रदर्शन के बाद 02 बजे अपना मांग पत्र जिला सचिव कॉमरेड राम विनय राय के नेतृत्व में डीइओ को सौंपा गया. मांग पत्र पर चर्चा करते हुए राम विनय राय ने बताया कि सभी प्राथमिक विद्यालय जिसे दूसरे विद्यालय में समायोजित कर दिया गया है के कारण मजदूर किसान गरीब के बच्चों को शिक्षा से दूर रखने की साजिश के तहत ऐसा किया गया है. जिस जमीन पर प्राथमिक विद्यालय चल रहा था. उसी जमीन का बहाना बनाकर विद्यालय हटाया गया है. डीइओ ने प्रतिनिधिमंडल को जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का अश्वासन दिया. इस धरना प्रदर्शन में प्रमोद सिंह, राजू ऋषिदेव, श्याम देव राय, रंजय मेहता, हलिमा खातुन, सावो खातुन, रोहित कुमार विश्वास, विंदेश्वरी यादव, तुलसी देवी, पुष्पा देवी, शबनम खातुन, कन्हैया राम, सरिता देवी, जुली देवी, मेनका देवी, चंद्रशेखर पासवान, विजय शर्मा, राजकिशोर धरकार, हदिस अंसारी, पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड राम विनय राय सहित दर्जन साथियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है