20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा ने बैठक में की अपने कार्यों की समीक्षा

बैठक में लिये कई निर्णय

आगामी सम्मेलन की तिथि घोषित फोटो:-25- बैठक में भाकपा के पार्टी जिला कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, अररिया भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम जिला कमेटी अररिया की एक बैठक साथी विजय शर्मा की अध्यक्षता में अररिया महाविद्यालय स्टेडियम रोड आंबेडकर कॉलोनी वार्ड संख्या 07 स्थित जिला पार्टी कार्यालय अररिया में आयोजित हुई. बैठक में गत दिनों पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये कार्य पर जिला सचिव कॉमरेड राम विनय राय के द्वारा बैठक में कार्य प्रतिवेदन रखा गया व जिला के सभी पार्टी अंचल व नगर सचिव ने अपने-अपने क्षेत्रों में हुई पार्टी का कार्य से जिला कमेटी को अवगत कराया. जिस पर बैठक में चर्चा के बाद सभी साथियों की खासा प्रशंसा हुई. बैठक में जिला अंतर्गत सभी 09 प्रखंडों सह अंचल मुख्यालय पर जनता के ज्वलंत समस्याओं का समाधान के लिए विभिन्न ज्वलंत मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन, सभा के माध्यम से संबंधित सीओ व बीडीओ को मांग-पत्र सौंपा गया. जिसकी समीक्षा भी की गई. सर्वसम्मति से पाया गया कि जिला के सभी प्रखंडों सह अंचल में भयंकर भ्रष्टाचार व्याप्त है. बताया गया कि ताजा गड़बड़ी भी सामने आया है. जिला के सभी संबंधित बाढ़ प्रभावित अंचलों में जो बाढ़ आयी है. इस बार बाढ़ प्रभावित लोगों को मुआवजा, पहले के बाढ़ प्रभावित लोगों की सूची पर ही मुआवजा राशि दी जा रही है. यह किसी एक अंचल का मामला नहीं है. बल्कि जिला के सभी बाढ़ प्रभावित अंचलों का यही हाल है. इसमें भयंकर गड़बड़ी व लूट खसोट प्रतित हो था है. यह मामला जिला स्तर से राज्य स्तर तक उठाने का निर्णय लिया गया. पूर्व में पार्टी जिला कमिटी के बैठक में निर्णय लिया गया था कि जिला के सभी पार्टी शाखाओं का सम्मेलन अपने-अपने अंचल व नगर सम्मेलन से पहले कर लिया जाये. बैठक में पार्टी के साथीयों के द्वारा बताया गया कि जिला के 83 पार्टी शाखाओं में 63 शाखाओं का विधिवत सम्मेलन कर लिया गया है व बाकी बचे शाखाओं का सम्मेलन अपने-अपने अंचल व नगर सम्मेलन से पहले पूरा कर लिया जायेगा. बताया गया कि पार्टी का अररिया जिला में आगामी सम्मेलन 01 व 02 को पहले से ही जिला मुख्यालय में निर्धारित किया गया है. सभी अंचल व नगर सम्मेलन भी निर्धारित था. लेकिन कुछ अंचल का सम्मेलन तिथि में रविवार को आयोजित बैठक में फेर-बदल किया गया. अररिया नगर में आगामी 10 नवंबर, अररिया अंचल में 11 नवंबर, भरगामा अंचल में 13 नवंबर, फारबिसगंज अंचल में 15 नवंबर, सिकटी अंचल में 17 नवंबर, कुर्साकांटा अंचल में 19 नवंबर, जोकीहाट अंचल में 21 नवंबर, पलासी अंचल में 22 नवंबर, नरपतगंज अंचल में 23 नवंबर, रानीगंज अंचल में 24 नवंबर, व जोगबनी नगर में 25 नवंबर को सर्वसम्मति से सम्मेलन सफल करने का निर्णय लिया गया. मौके पर बैठक में चंद्रशेखर पासवान, शायदा प्रवीण, नाहिदा खातुन, हलिमा खातुन, सुभाष चौपाल, अनिता देवी, जयमाला देवी, पवन ऋषि, रामप्रसाद मंडल, श्याम देव, रंजय मेहता, मस्तान, प्रमोद सिंह, नकुल पासवान, राजु ऋषिदेव, रामानंद ऋषिदेव, विंदेश्वरी यादव, रोहित कुमार विश्वास, जुली देवी, सावो खातुन राजकुमारी देवी सहित अन्य साथीयों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें