भाकपा ने विभिन्न मांगों के समर्थन में दिया धरना
अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग
फोटो-21- धरना पर बैठे पार्टी कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, भरगामा भाकपा कार्यकर्ताओं ने अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में भरगामा प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना दिया. सोलह सूत्री मांगों के समर्थन में दिये धरना की अध्यक्षता भाकपा नेता हलीमा खातून ने की. इसमें सभी भूमिहीनों को बास के लिये 05 डिसमिल जमीन का पर्चा व आवास दिये जाने, पर्चा धारियों का पर्चा की जमीन का जमाबंदी दर्ज कर रसीद दिये जाने, जमीन पर बेदखल पर्चा धारियों को उक्त जमीन पर दखल दिलाने, दाखिल खारिज, जमाबंदी सुधार व परिमार्जन के नाम पर राजस्व कर्मचारी व उनके मुंशी व अंचल कर्मी द्वारा लोगों से की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग शामिल है. मौके पर भाकपा के जिला सचिव राम विनय राय, अंचल सचिव दयानंद राय, पृथ्वी राम, दिनेश राम, रामानंद ऋषि देव, विनोद राम व अन्य वक्ताओं संबोधित किया. ————- कुशमाहा में सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ फोटो-22-कार्यक्रम में उपस्थित एसएसबी के अधिकारी व प्रतिभागी. प्रतिनिधि, जोगबनी कुशमाहा स्थित प्राथमिक विद्यालय पोखरिया में एसएसबी 56 वीं वाहिनी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र की महिलाओं के लिये सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. इस शिविर में 25 महिलाओं को 15 दिवसीय निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जायेगा. शिविर का शुभारंभ वाहिनी कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम की अध्यक्षता में किया गया. यह कोर्स 56 वीं वाहिनी बथनाहा द्वारा चिन्हित वाईब्रेंट विलेज गांव कुशमाहा पोखरिया में उषा बुटीक फारबिसगंज द्वारा गांव में ही चलाया जायेगा. ताकि सीमावर्ती क्षेत्र की महिलाएं सुविधाजनक तरीके से अपने गांव में ही रहकर कोर्स को पूर्ण कर सकें. मौके पर उपस्थित प्रशिक्षु महिलाओं को संबोधित करते हुए एसएसबी 56 वीं वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने कहा कि सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के मूल ध्येय वाक्य के साथ सशस्त्र सीमा बल आप सभी के सेवा व सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण को शुभारंभ करने का मूल उद्देश्य है कि आप सभी आत्मनिर्भर बनें व सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करें. मौके पर अन्य एसएसबी जवान व स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है