मांगों को लेकर सीपीआइएम ने किया प्रदर्शन
सीओ को सौंपा ज्ञापन
फोटो-7-प्रखंड कार्यालय के समीप धरना-प्रदर्शन करते. प्रतिनिधि, नरपतगंज भाकपा मार्क्सवादी के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर विभिन्न मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया. मालूम हो की भाकपा मार्क्सवादी के सचिव श्यामदेव राय की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन आयोजित कर अंचल पदाधिकारी के नाम 19 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. मांग पत्र में सभी भूमिहीनों को बास के लिए 0 5 डिसमिल जमीन का पर्चा व आवास दिया जाये, परचाधारियों को पर्चा की जमीन की जमाबंदी दर्ज कर राशिद दिया जाये, किसानों के लिए मुफ्त बिजली की व्यवस्था की जाये, किसानों व मजदूरों का सभी तरह का कर्ज माफ किया जाये, भूमिहीन मजदूर किसान विरोधी भूमि सर्वे पर रोक लगायी जाये सहित अन्य मांग शामिल हैं. मौके पर जिला सचिव राम विनय राय, प्रखंड सचिव श्याम देव राय, संजना देवी ,रंजय कुमार, विकास कुमार, प्रमोद सिंह, त्रिफल देवी, संजना देवी के अलावा दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. ————– तीन सड़कों का शीघ्र होगा निर्माण कुर्साकांटा. सिकटी विधायक सह मुख्य सचेतक विजय कुमार मंडल ने बताया कि सिकटी विधान सभा जो कि पूर्व में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शुमार रहा. वहां अब डबल इंजन की सरकार में सिकटी विधान सभा में पुल, पुलिया सहित सड़क निर्माण का जहां बाढ़ की समस्या को कमतर किया गया है. वहीं विकास की नयी इबारत लिखी जा रही है. जानकारी देते सिकटी विधायक सह मुख्य सचेतक ने बताया कि सिकटी विधान सभा में अलग अलग जगहों पर शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य शुरू होने जा रही है. जिसमें कुआड़ी बाजार से पहुंसी, सुंदरी, आशाभाग बटराहा के सोनामनी गोदाम के रास्ते जागीर परासी चौक तक जाएगी तो पलासी प्रखंड कनखुदिया, कोढ़ैली पश्चिम पार से नूना नदी में पुल सहित साढ़े चार किलोमीटर सड़क जो कि परवाखुड़ी तक जायेगी. वहीं कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय के हत्ता चौक से बस स्टैंड के रास्ते मुख्य चौक तक ढलाई कार्य शीघ्र ही शुरू की जायेगी. विधायक सह मुख्य सचेतक ने बताया कि सड़क, पुल, पुलिया का निर्माण को लेकर संकल्पित हैं कि विधान सभा में एक भी सड़क, पुल, पुलिया बाकी नहीं रहे. सिकटी विधान सभा का विकास केवल विकास ही मकसद है, जिसे लेकर लगातार प्रयासरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है