अपराध नियंत्रण, पुलिस की प्राथमिकता: डीआइजी

डीआइजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 8:17 PM

लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का दिया निर्देश :34- प्रतिनिधि, अररिया पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल पहली बार अररिया पहुंचे. अररिया में सबसे पहले समाहरणालय पहुंचे. समाहरणालय पहुंचते ही पुलिस लाइन के जवानों ने डीआइजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद डीआइजी एसपी कार्यालय पहुंचे. जहां एसपी अंजनी कुमार ने डीआइजी का बुके देकर स्वागत किया. डीआइजी ने एसपी व संबंधित अधिकारी से अररिया व सभी थानों की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अररिया सहित पूर्णिया प्रक्षेत्र के अन्य 03 जिलों पूर्णिया, कटिहार व किशनगंज में किसी भी प्रकार की मादक व नशीला पदार्थों तस्करी रोकना पुलिस की प्राथमिकता में होगी. शराब तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जायेगा. जो भी केस डिटेक्ट नहीं हुए हैं उनके उद्भेदन को लेकर निर्देश दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि डीआइजी बनने के बाद वे अररिया पहली बार पहुंचे हैं. यहां की स्थिति से अवगत हो रहे हैं. केस की वर्तमान स्थिति की जानकारी ले रहे हैं. इसके बाद आगे निर्देश दिया जायेगा. रूटीन पुलिसिंग के तहत पुलिस अपना कार्य करेगी. डीआइजी ने एसपी कार्यालय में ही एएसपी, फारबिसगंज एसडीपीओ, मुख्यालय डीएसपी, दोनों प्रशिक्षु डीएसपी सहित व सभी थाना के थानाध्यक्ष के साथ बैठक की. बैठक में डीआइजी ने पुलिस पदाधिकारियों व अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. पुलिस निरीक्षकों के साथ बैठक कर बेहतर अनुसंधान के साथ बेहतर पुलिसिंग को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. कांडों के निष्पादन को प्राथमिकता में लेते हुए लंबित कांडों के निष्पादन का निर्देश दिया गया. सुरक्षा को लेकर भी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. इस मौके पर एएसपी रामपुकार सिंह, एसडीपीओ मुकेश साहा, मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम, प्रशिक्षु डीएसपी संतोष पोद्दार व माधुरी कुमारी सहित सभी थाना के थानाध्यक्ष व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version