Bihar Crime News: जीत का जश्न मना रहे लोगों को विरोधी पक्ष ने ट्रैक्टर से रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम
Bihar Crime News: हार से बौखलाये प्रतिद्वंद्वी ने ट्रैक्टर की लाइट बंद कर जुलूस पर चला दिया. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है.
Bihar Crime News: अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र स्थित खूटहा बैजनाथपुर पंचायत के तोनहा गांव से दुखद खबर आ रही है, जहां पर पैक्स चुनाव में जीत का जश्न मना रहे लोगों पर विरोधी पक्ष ने ट्रैक्टर चढ़ाकर रौंद दिया. ट्रैक्टर से रौंदे जाने से एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना खूटहा बैजनाथपुर वार्ड संख्या आठ की बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर भरगामा के थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने दो आरोपित को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही आरोपित के घर से पुलिस ने पांच गांजा का पौधा भी बरामद किया है.
सात वर्षीय बच्चे की मौत से मचा कोहराम
पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक भरगामा प्रखंड अंतर्गत खुटहा बैजनाथपुर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए जयप्रकाश मेहता भारी मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को पराजित कर अपनी जीत दर्ज की. ये बात विरोधियों को नागवार गुजरा. निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष प्रखंड मुख्यालय से अपने घर खुटहा बैजनाथपुर आये. इसके बाद पास के ही खिरहरि बाबा के मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाने के लिए गये हुए थे. प्रसाद चढ़ाने के उपरांत अपने समर्थकों के साथ पैदल ही अपने घर की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में मनीष कुमार मेहता ने लाइट बंद कर तेज रफ्तार से ट्रैक्टर को दौड़ा दिया. जिससे पैक्स अध्यक्ष के भतीजे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसी क्रम में एक बाइक ट्रैक्टर के आगे चक्के में फंस गया. इससे ट्रैक्टर की रफ्तार थम गयी.
Also Read: Bhagalpur News: सुपौल में पथराव के बाद पुलिस ने की लाठीचार्ज, घायल थानेदार ने भीड़ पर तान दी पिस्टल
जीत की खुशी के बाद माहौल हुआ गमगीन
इस दौरान राजकुमार मेहता, विवेक कुमार, राहुल कुमार, गजेंद्र कुमार, सतीश कुमार, सचिन कुमार, रितेश कुमार, संजय मेहता, गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को ग्रामीणों के सहयोग से भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सक ने सभी घायलों को अररिया रेफर कर दिया. दो लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. बताया गया कि चुनावी रंजिश में इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. इधर घटना की सूचना मिलते फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह, थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई राजनारायण यादव, एसआई रूपा कुमारी सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी. हालांकि ट्रैक्टर सहित चालक मनीष कुमार उर्फ कारी पिता श्याम सुंदर मेहता व ओमप्रकाश मेहता-पिता बेचन मेहता को गिरफ्तार कर लिया गया.