महिला से 1.9 लाख रुपये छीन कर फरार हुआ अपराधी
महिला ने थाना में दी जानकारी
फोटो:6- रानीगंज रेफरल अस्पताल में इलाजरत पीड़ित महिला.
प्रतिनिधि, परवाहागुरुवार को रानीगंज स्थित एसबीआइ शाखा से रानीगंज नगर पंचायत के कविलासा वार्ड संख्या 15 निवासी एक महिला बैंक से राशि निकासी कर घर जा रही थी. इसी क्रम में जामुनघाट पुल के समीप एक बाइक पर सवार दो युवकों ने पीछे से बाइक सटाकर रुपये का झोला लेकर फरार हो गये. इस बाबत पीड़ित महिला ने रानीगंज नगर पंचायत वार्ड संख्या 15 निवासी रूपा कुमारी पति दिलीप यादव ने बताया है कि दोनों पति-पत्नी एसबीआइ बैंक रानीगंज से कुल 01 लाख 09 हजार रुपये की निकासी कर झोले में रुपये रखकर बाइक से घर जा रहे थे. इसी क्रम में जामुनघाट पुल के समीप एक अपाची बाइक पर सवार दो युवक आये और रुपये से भरा झोला छीनने लगे. इस दौरान में हमलाेग बाइक से नीचे गिर गये और पैर में चोट लग गयी. तभी अपराधी रुपये से भरा झोला लेकर फरार हो गये. पीड़ित रूपा देवी ने घटना को लेकर गुरुवार की संध्या रानीगंज थाना में आवेदन देने की बात कही. इधर रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
————-आज होगा शताब्दी समारोह का आयोजन
अररिया. भाकपा अररिया अपने पार्टी के 100 साल पूरे करने पर टाऊन हॉल अररिया में 17 जनवरी को शताब्दी कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. जिसमें कार्यालय मंत्री नौशाद आलम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि भाकपा के बिहार राज्य परिषद के सचिव रामनरेश पांडेय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का शताब्दी समारोह टाऊन हॉल अररिया में शुक्रवार के दिन 11 बजे से आयोजित होने जा रहा है. कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल पुरा होने पर भव्य शताब्दी समारोह मनाने की तैयारी जोड़ों पर है. इस समारोह को राज्य सचिव के अतिरिक्त राज्य सचिव मंडल के सदस्य कॉमरेड प्रमोद प्रभाकर व महिला समाज की वरिष्ट नेत्री निवेदिता झा संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम जिला के महसचिव डॉ एसआर झा के नेतृत्व में आयोजित हो रही है.———दो आरोपित गिरफ्तार
:7- परवाहा. बौसी पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से छापेमारी कर दो आरोपित को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित शिशवा रैहिका टोला निवासी दिनेश कुमार पोद्दार व गुणवंती निवासी गुनसागर कुमार है. थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया कि दोनों आरोपितों को अलग-अलग मामले में गिरफ्तार किया गया व पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है