लूट की राशि, टैब व मोबाइल के साथ अपराधी गिरफ्तार

पुलिस टीम को मिली सफलता

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 8:30 PM

-27- प्रतिनिधि, अररियापलासी थाना अंतर्गत पड़रिया खान टोला से कलियागंज जानेवाले रास्ते में रेलवे ब्रिज समीप भारत फाइनांशियल इनक्लुजन लिमिटेड अररिया शाखा में कार्यरत संगम मैनेजर से लूट हुई थी. जिसमें फाइनेंस कर्मी बौसी थाना के घाघरी निवासी सोनू कुमार मंडल पिता बीरेंद्र मंडल रुपये का कलेक्शन कर जमा करने अपने कार्यालय जा रहे थे. इसकी दौरान दो बाइक पर सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 59 हजार रुपये, टैब, मोबाइल फोन व बायोमैट्रिक चार्जर लूट लिए थे. घटना के बाद पलासी थाना पुलिस ने पीड़ित फाइनेंस कर्मी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया था. गठित टीम ने तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए सीसीटीवी फुटेज व टावर संप के विश्लेषण के बाद आसूचना संकलन कर कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल अपराधी सिकटी थाना पड़रिया खान टोला निवासी दानिश पिता नशीन खान को गिरफ्तार कर लिया गया. लूटी गयी राशि में से 22 हजार रुपये, टैब, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक को आरोपी के घर से छिपाये हुए नदी के तल से बरामद किया गया. बताया गया कि घटना में शामिल शेष फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी दानिश का आपराधिक इतिहास में सिकटी थाना कांड संख्या 39/18 दर्ज बताया गया है. इस छापेमारी व गिरफ्तारी टीम में पलासी थानाध्यक्ष पुनि मिथलेश कुमार, सिकटी थानाध्यक्ष पुअनि नरेंद्र कुमार प्रसाद, परि पुअनि रौशन कुमार, परि पुअनि उज्जवल कुमार, डीआइयू शाखा के पुलिस अवर निरीक्षक विवेक प्रसाद व नागेंद्र कुमार, डीआइयू टीम व सशस्त्र बल शामिल थे.

———

चोरी की तीन बाइक व 216 लीटर नेपाली शराब के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

अररिया. एसपी के निर्देश पर गत 10 जनवरी को विधि-व्यवस्था व अपराध नियंत्रण के लिए विशेष समकालीन अभियान चलाया गया. उक्त समकालीन अभियान के दौरान सिकटी थानाध्यक्ष द्वारा सिकटी थाना क्षेत्र के नेपाल बोर्डर के पास कालु चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान दो शराब तस्कर सैदाबाद वार्ड संख्या 12 निवासी दिवाकर कुमार पासवान (19) पिता पुरनलाल पासवान व सिंघिया वार्ड संख्या 03 निवासी तौसीफ आलम (24) पिता जैनुद्दीन को 03 बोरा में कुल 216 लीटर नेपाली शराब व चोरी के 03 बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि अग्रतर अनुसंधान के क्रम में बरामद चोरी के बाइक का इंजन नंबर व चेचिस नंबर पता करने पर ज्ञात हुआ कि एक बाइक चोरी का कांड पलासी थाना में व एक बाइक चोरी का कांड किशनगंज जिला में दर्ज है. इस कार्रवाई के संबंध में सिकटी थाना कांड संख्या 06/25 के तहत बिहार मद्यनिषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही फरार अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी व गिरफ्तारी टीम में सिकटी थानाध्यक्ष पुअनि नरेंद्र कुमार, पुअनि हीरालाल राय, परि पुअनि उज्जवल कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version