9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल ले जाते समय पुलिस वाहन से कूदकर भागने वाला कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

बना रहा था पैसा लूटने का प्लान

फोटो-10- पुलिस के गिरफ्त में कुख्यात अपराधी. प्रतिनिधि, भरगामा भरगामा थाना क्षेत्र के बीरनगर अकरथापा निवासी कुख्यात अपराधी को भरगामा पुलिस ने एक लोडेड कट्टा व दो कारतूस के साथ भरगामा पुलिस ने नाटकीय अंदाज में वार्ड संख्या आठ में मो जफरुल के मचान पर बैठकर फाइनेंस कर्मी से पैसा लूटने का प्लान बना रहा था. जिसे गिरफ्तार कर लिया व आवश्यक पूछताछ व कार्रवाई के बाद एक ऑटो से एसआई रवींद्र कुमार सिंह व दो सशस्त्र बल के जवान के साथ न्यायिक हिरासत भेज दिया गया था. जबकि न्यायालय में उपस्थापन के बाद जेल ले जाने के क्रम में जेल से पहले आरा मिल के पास कुख्यात अपराधी हथकड़ी लगे रस्सी सहित कूदकर मक्के के खेत में छुपकर फरार हो गया था. हालांकि अपराधी को भागते हुए देख एसआई रविंद्र कुमार सिंह भी कूद गये. जिससे उनका दांया हाथ टूट गया था. इसको लेकर थानाध्यक्ष मनीष कुमार एसआइ रविंद्र कुमार सिंह ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया था. इसी बीच थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार को गुप्त सूचना मिली कि फरार अभियुक्त मो सद्दाम बीरनगर पूर्व के तीनकोनमा फाटक के पास घूमते देखा गया. वहीं एसआइ राजनारायण यादव, एसआइ अखिलेश कुमार, एसआइ रविंद्र कुमार सिंह व सशस्त्र बल के जवानों ने खदेड़कर पकड लिया. एसआइ रविंद्र कुमार सिंह ने बताया जिस दिन कुख्यात अपराधी मो सद्दाम को न्यायालय में स्वीकारोक्ति बयान के बाद जेल लेकर जा रहे थे उसी समय चकमा देकर टेम्पो से हथकड़ी लगे कूदकर फरार हो गया. जिस जगह से वह कूद कर भागा, उससे कुछ ही दूरी पर उनके दो साथी बाइक लगाकर खड़े थे. भागने के बाद बाइक पर सवार हुआ व बाइक पर ही ब्लेड से हथकड़ी को काटा गया. पुनः वहां से ट्रेन से दिल्ली निकल गया. वहां कुछ दिन रहने के बाद रविवार को अपने घर अकरथापा आ रहा था. ———— सीएसपी सेंटर सहित तीन दुकानों से लाखों की चोरी नकद राशि के साथ कई कीमती सामान ले गये चोर पलासी. पलासी थाना क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हो गया है. आपराधिक घटना में लगाम लगाने में पूरे तरह से थाना पुलिस असमर्थ दिख रहें हैं. बीते रविवार को थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. मालूम हो कि रविवार को मरीचगांव टोला हटगांव वार्ड नंबर 12 में निवासी ने पलासी थाना में आवेदन देकर सीएसपी सहित तीन दुकान डेंगा चौक स्थित अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सीएसपी संचालक मो तनवीर ने थाना को दिया गया आवेदन में कहा है कि 04 अगस्त को समय करीब 08 बजे अपना दुकान बंद कर घर चला गया. सोमवार को जब दुकान खोलने आया तो देखा कि छत का टीना हटा हुआ है. दुकान का अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. कलमदान का लॉक टूटा हुआ है. कलमदान में रखा नगदी 68 हजार व खुदरा 500 रुपया गायब हैं. वहीं लेपटॉप व प्रिंटर क्षतिग्रस्त किया हुआ है.चोर के द्वारा नगदी सहित करीब 02 लाख का सामना नुकसान कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें