हत्या में शामिल अपराधियों को मिले कड़ी सजा

अभाविप ने की हत्या की निंदा

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 8:36 PM

अररिया. अभाविप नगर इकाई अररिया द्वारा शिवपुरी स्थित स्थानीय परिषद कार्यालय परिसर में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गयी. जिसमें परिषद के प्रदेश एसएफएस प्रमुख प्रो एमपी सिंह ने कहा कि गत 27 मई को पटना विवि के पटना लॉ कॉलेज के छात्र हर्ष राज की वामपंथी छात्र संगठन आयशा के गुंडों द्वारा की गयी निर्मम हत्या झकझोर देने वाली है. इस हत्याकांड का अभाविप पुरजोर तरीके से विरोध करता है. शिक्षा के मंदिर के जाने वाले कॉलेज में जिस तरह हर्ष राज के साथ वामपंथी छात्र संगठन के दर्जनों अपराधियों के द्वारा लाठी, डंडे व ईंट-पत्थर से निर्मम तरीके से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. इससे बिहार के सुशासन की पोल खोल खुलती दिख रही है. उन्होंने कहा कि आप किसी मामले में किसी से सहमत या असहमत हो सकते हैं. लेकिन उनकी हत्या नहीं कर सकते हैं. सभ्य समाज कभी भी इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि हर्ष राज की हत्या में शामिल सभी दोषियों को पुलिस गिरफ्तार करें व उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलावाई जाये. जिससे भविष्य में महाविद्यालय परिसर में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो. बिहार में भी यूपी के तर्ज पर कार्रवाई करने की जरूरत है. एमपी सिंह ने कहा कि यह घटना कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि परिसर में दिन-दहाड़े सैकड़ों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में यह घटना घटित हुई. लेकिन उसे बचाने वाला कोई नहीं था. छात्र-छात्राओं को आत्ममंथन करने की भी आवश्यकता है. मौके पर प्रेस वार्ता में अंकित सिन्हा, पंकज कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रेम कुमार व अन्य मौजूद थे.

आपसी विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

पलासी.

थाना क्षेत्र के मजलिसपुर गांव की ममता देवी ने आपसी विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई की आरोप लगाते हुए पलासी थाना में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें मनोज सरदार, सनोज सरदार, गयानंद सरदार, मोहन सरदार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version