12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी से लूटे 1. 68 लाख रुपये

पीड़त ने थाना में दिया आवेदन

प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बथनाहा-बीरपुर सड़क मार्ग में भंगही चौक स्थित संथाली टोला के समीप बाइक सवार अपराधियों ने भारत फाइनेंशियल इनक्लूजन लिमिटेड फारबिसगंज के संगम मैनेजर से हथियार के बल पर 1 लाख 68 हजार 873 रुपये लूट लिये. घटना की जानकारी मिलते ही फुलकाहा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. वहीं मामले में पीड़ित कर्मी ने फुलकाहा थाने में आवेदन दिया है, दिये गये आवेदन में बताया कि सिकंदर कुमार पिता बैजनाथ मंडल कटिहार जिले के भंगहा गांव निवासी ने बताया कि फारबिसगंज स्थित भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी में संगम मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं, यह शाखा वर्तमान में फारबिसगंज पोखर बस्ती स्थित कमरान अंसारी के मकान में संचालित किया जा रहा है. गुरुवार की सुबह 7:30 बजे अपने सहकर्मी रामकिशोर कुमार के साथ कंपनी का कलेक्शन करने के लिए निकले थे, जो विभिन्न गांवों से कलेक्शन करते हुए भोड़हर पहुंचे व वहां कलेक्शन कर अपनी शाखा फारबिसगंज जा रहे थे कि भंगही चौक स्थित संथाली टोला के पास शाम 6:00 बजे ब्लू कलर की अपाची बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने मेरी बाइक को ओवरटेक कर हथियार के बल पर आगे से रोक लिया व डिक्की तोड़कर उसमें रखे कंपनी के कुल कलेक्शन 1 लाख 68 हजार 873 रुपये लूटकर वापस भंगही चौक की तरफ भाग निकला. इसके बाद उसने घटना की सूचना फुलकाहा थाना पुलिस को दी. पुलिस युवक से पूछताछ के बाद कार्रवाई में जुट गयी है, मामले को लेकर थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने बताया गया मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. —————— 26 बोतल नेपाली शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार 36- सिकटी. सिकटी थाना पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान भारत-नेपाल सीमा पर स्थित कुचहा गांव से 26 बोतल नेपाली शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. इस मौके पर से एक बाइक भी जब्त की गयी. पकड़ाये व्यक्तियों की पहचान राजा साह पिता सुरेश साह, निक्की कुमार साह पिता सुभाष साह, दोनों निवासी कनखुदिया, थाना पलासी के रूप में की गयी. जब्त बाइक नंबर बीआर38/8273 है. थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने जानकारी दी कि सहायक निरीक्षक बिनोद कुमार के प्रतिवेदन के आधार पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है. ——————- बाइक चोरी करने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार फारबिसगंज. शहर से सटे ढोलबज्जा में अवस्थित शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय ढोलबज्ज़ा सह माध्यमिक विद्यालय बैजनाथपुर ढोलबज्जा के परिसर में लगे मोटर को देर रात्रि चोरी करने के आरोप में दो युवक को ग्रामीणों के द्वारा पकड़ लिये जाने व स्थानीय थाना के पुलिस को सपुर्द कर दिया है. विद्यालय परिसर से बाइकर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार दोनों युवक के पास से पुलिस ने चोरी किये गये मोटर व चोरी की घटना में प्रयुक्त किये गये बाइक को भी जब्त किया है. विद्यालय परिसर से मोटर की चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार दोनों युवक का नाम 26 वर्षीय राहुल कुमार पिता अमरनाथ मंडल कामता वार्ड संख्या 07 अमहारा फारबिसगंज व मो परवेज पिता मो फारूक वार्ड संख्या 06 हरिपुर फारबिसगंज निवासी बताया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें