करबला हाट में अपराधियों ने चलाईं ताबड़-तोड़ गोलियां

थानाध्यक्ष ने कहा, गोली चलने की जानकारी नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 7:29 PM

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के बीरनगर करबला छर्रापट्टी हाट में बीते सोमवार की शाम अपराधियों ने ताबड़-तोड़ गोलियां चलाकर दहशत फैला दिया. हालांकि इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है. बताया गया कि गोली चलने से हाट में भगदड़ मच गयी. मामले को लेकर बीरनगर पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 08 के मो मोलिम की पत्नी नवीसा खातून ने बुधवार को भरगामा थाना पहुंचकर आवेदन दिया है. नबिसा खातून ने बताया कि उसका बेटा निगार आलम करबला में लगे झूले में टिकट काटता है. गांव के ही आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने उनके बेटे से रंगदारी के रूप में रुपये की डिमांड की. रुपये नहीं देने पर उक्त आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने सोमवार को साढ़े चार बजे तीन बाइक पर सवार छह लोगों ने बीच हाट में उसके बेटा को निशाना बनाते हुए फायरिंग प्रारंभ कर दी. लोगों द्वारा खदेड़ जाने पर अपराधी एक बाइक छोड़कर भाग निकले. जबकि स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआई रौशन कुमार, एसआइ सिफैत यादव व सशस्त्र बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन शुरु कर दिया है. जबकि ग्रामीणों ने अपराधी की छुटी बाइक को भरगामा पुलिस के हवाले कर दिया है. उन्होंने बताया कि अपराधी उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहा है. नबीसा खातून ने अपराधियों से परिवार के जान माल के सुरक्षा की गुहार लगायी है. इधर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गोलीबारी का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. पुलिस गहन छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version