भरगामा.
प्रखंड क्षेत्र के जेबीसी पुल के पास अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. भरगामा प्रखंड क्षेत्र के जेबीसी पुल के समीप रात्रि नौ बजे श्रीनगर थाना क्षेत्र के खुटहा रजै सुंदरपट्टी निवासी विश्वमोहन मंडल के 55 वर्षीय पुत्र भगवान मंडल अपने घर से खजूरी जा रहे थे. इसी क्रम में अपराधियों ने गोली मार दी जो उनके सीने में लगी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण वहां पहुंचे लेकिन तबतक अपराधी फरार हो गये थे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना भरगामा थाना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआइ राजनारायण यादव, एसआइ सिफैत यादव, एएसआइ गौरी शंकर यादव व सशस्त्र बल के जवान घटना स्थल पर पहुंचे और विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन की. वहीं ग्रामीणों ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक सुनील कुमार ने उक्त व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि की. वहीं मृतक के परिजन शव को श्रीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर चले गये. इधर घटनास्थल पर जदिया थाना पुलिस, श्रीनगर थाना पुलिस, भरगामा थाना पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी जुटा रही है. इधर भरगामा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया घटनास्थल श्रीनगर थाना क्षेत्र में पड़ता है जिसके कारण शव को श्रीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है.